Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan Politics: पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद जापान में सत्तारूढ़ गठबंधन बढ़ा जीत की ओर

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 06:37 PM (IST)

    Japan Politics रविवार को संसद के उच्च सदन के लिए हुए मतदान के नतीजे सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में जाते दिखाई देने लगे हैं। एग्जिट पोल में एलडीपी व उसके सहयोगी दल कोमेइटो को 125 में से 69-83 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है।

    Hero Image
    मतदान के नतीजे सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में जाते दिखाई देने लगे हैं।

    टोक्यो, एजेंसी। जापान की पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। 8 जुलाई को जापान के पश्चिमी शहर नारा में आबे की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे जापान को अंदर से झकझोर दिया है। वहीं जापान में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह चुके शिंजो एबी की हत्या के दो दिनों बाद रविवार को संसद के उच्च सदन के लिए हुए मतदान के नतीजे सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में जाते दिखाई देने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के नेतृत्व वाली लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) व उसके सहयोगी दल कोमेइटो को 125 में से 69-83 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है। चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा सोमवार को होगी।पूर्व प्रधानमंत्री एबी की शुक्रवार को नारा में एक रेलवे स्टेशन के पास चुनावी जनसभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    क्या कहना है विश्लेषकों का

    विश्लेषकों का मानना था कि एबी हत्याकांड प्रधानमंत्री किशिदा तथा एलडीएफ को मजबूत करेगी। उनका अनुमान था कि उच्च सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की संख्या 55 से बढ़कर 59-69 के बीच हो जाएगी। जीत के अनुमान के बीच नारा से एलडीएफ प्रत्याशी केई सातो ने कहा, 'पूर्व पीएम एबी की हत्या के बाद भी हमने चुनाव प्रचार जारी रखा था, क्योंकि हम आतंकवाद से भयभीत नहीं होना चाहते थे।'

    संसद के कम शक्तिशाली ऊपरी सदन के चुनावों को आमतौर पर सरकार बनाने के लिए जनादेश के रूप में देखा जाता है। इसमें मिलने वाली बड़ी जीत हिरोशिमा के पूर्व बैंकर किशिदा की सरकार को मजबूती प्रदान करेगी और सैन्य खर्च बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। इससे जापान के संविधान में संशोधन का मार्ग प्रशस्त हो सकता है, जो काफी प्रयास के बाद भी एबी नहीं कर सके।

    अमेरिकी विदेश मंत्री आज पहुंचेंगे जापान

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को एबी को श्रद्धांजलि अर्पित करने टोक्यो पहुंचेंगे। इस दौरान वह जापान के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

    पैट्रोलिंग व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं सुरक्षा एजेंसी

    पूर्व पीएम एबी पर पहली गोली चलने से पहले नारा पुलिस को हमलावर तेत्सुया यामागामी के बारे में कोई जानकारी या अनुमान नहीं था। जापान की नेशनल पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह हत्याकांड के दिन एबी की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा कर रही थी। एजेंसी को संदेह है कि जहां एबी भाषण दे रहे थे, उसके पीछे के हिस्से में पुलिस की पैट्रोलिंग व्यवस्था में कोई दिक्कत थी। कुछ सुरक्षा विशेषज्ञ हमलावर को न रोक पाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।

    comedy show banner