Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran War Update: इजरायल के हमलों के बाद आगबबूला हुआ ईरान, तेल अवीव में लगातार कर रहा मिसाइलों से धमाके

    ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की एक और बौछार कर दी है, शुक्रवार को दोनों देशों के बीच लगातार आठवें दिन भी भीषण गोलीबारी जारी रही। इस बीच, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमले गंभीर युद्ध अपराध है।

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:27 AM (IST)
    Hero Image

    इजरायल के आसमान पर ईरानी मिसाइलों का कब्जा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की एक और बौछार कर दी है, शुक्रवार को दोनों देशों के बीच लगातार आठवें दिन भी भीषण गोलीबारी जारी रही। इस बीच, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायली हमले गंभीर युद्ध अपराध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उसने रात भर में कई हमलों में ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इधर, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि शहर के सोरोका अस्पताल पर हमले के एक दिन बाद गुरुवार को इजरायल पर 100 से ज्यादा लड़ाकू और आत्मघाती ड्रोन दागे गए हैं।

    ईरानी हमलों में इजरायल को हुआ नुकसान

    शीर्ष यूरोपीय नेता शुक्रवार को जिनेवा में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघराची से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए मिल रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने परमाणु संवर्धन की सीमाओं पर चर्चा करने के लिए देश की तत्परता व्यक्त की।

    ईरानी मिसाइलों ने गुरुवार को दक्षिणी इजरायल की सबसे बड़ी चिकित्सा सुविधा सोरोका अस्पताल और तेल अवीव में आवासीय भवनों पर हमला किया, जिसमें 240 लोग घायल गो गए और काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ है।

    इजरायल ने खामेनेई को ठहराया दोषी

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को दोषी ठहराया और सेना को किसी भी कीमत पर ईरान में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।

    काट्ज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "इजरायल रक्षा बल (IDF) को निर्देश दिए गए हैं और वे जानते हैं कि अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, इस आदमी को बिल्कुल भी अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए।"

    इधर, व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो हफ्तों में यह तय करेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं। अमेरिका की ओर से कहा गया है कि ट्रंप को अभी भी इस बात की पर्याप्त संभावना दिखती है कि बातचीत से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांगें पूरी हो सकती है।

    इजरायल-ईरान संघर्ष में अभी तक क्या-क्या हुआ?

    • ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजरायल ने गुरुवार को फिर से ईरानी परमाणु और मिसाइल सुविधाओं पर बमबारी की, जिसमें एक ऐसा हमला भी शामिल है जिसमें बीरशेबा में एक अस्पताल को नुकसान पहुंचा।
    • ईरान के हमलों में इजराइल में 270 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, ईरान ने रविवार से अपने हताहतों के आंकड़ों को अपडेट नहीं किया है। इजराइल ने अस्पताल पर हमले में ईरान पर क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
    • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो सप्ताह के भीतर यह तय कर सकते हैं कि अमेरिका इजरायल के पक्ष में हस्तक्षेप करेगा या नहीं, अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री के बीच चल रही है बैक-चैनल वार्ता।
    • रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को गंभीर नुकसान पहुंचा है, लेकिन नष्ट नहीं किया गया है। तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए इजरायल हवाई हमले जारी रखा है, जिसे ईरान ने आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।
    • इजरायली नेताओं ने तेहरान पर हमले तेज करने का आह्वान किया है और ईरान के सर्वोच्च नेता के भविष्य पर खुले तौर पर सवाल उठाया है, जबकि ईरान ने भी चेतावनी दी है।