Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोनेशिया के पापुआ में पापुआ में न्यूजीलैंड के पायलट की की हत्या, ओपीएम ने हेलीकॉप्टर में भी लगाई आग

    इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में पापुआ ऑर्गेनाइजेशन ने न्यूजीलैंड के एक पायलट की हत्या कर दी। साथ ही अलगाववादी सशस्त्र समूह ने हेलीकॉप्टर को भी जला दिया जो मध्य के मिमिका जिले के एक दूरदराज के गांव अलामा में उतरा था। इस हेलीकॉप्टर में चार यात्री दो स्वास्थ्य कर्मी एक शिशु और एक बच्चा सवार थे। पुलिस ने हत्या के लिए जिम्मेदार विद्रोहियों की तलाश शुरू कर दी है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 06 Aug 2024 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    पापुआ में न्यूजीलैंड के पायलट पर चलाई गोली (फाइल फोटो)

    एएनआई, जकारता। इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र से न्यूजीलैंड के एक पायलट की हत्या का मामला सामने आया है। विद्रोही फ्री पापुआ ऑर्गेनाइजेशन (ओपीएम) ने सोमवार को इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में उतरने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के एक पायलट की हत्या कर दी और जिस हेलीकॉप्टर को वह चला रहा था, उसमें से कुछ लोगों को बंधक बना लिया। स्थानीय मीडिया ने देश की पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोनेशियाई सैन्य-राष्ट्रीय पुलिस संयुक्त अभियान के अनुसार,न्यूजीलैंड के नागरिक और पीटी इंतान अंगकासा एयर सर्विस के पायलट ग्लेन मैल्कम कोनिंग (50) की 5 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को बनाया बंधक

    ब्रिगेडियर जनरल फैजल रामधनी, एक राष्ट्रीय पुलिस सदस्य जो संयुक्त सुरक्षा शांति बल कार्टेंज पीस ऑपरेशन टास्क फोर्स 2024 के प्रमुख हैं, उन्होंने एक बयान में कहा कि अलगाववादी सशस्त्र समूह ने हेलीकॉप्टर को भी जला दिया जो मध्य के मिमिका जिले के एक दूरदराज के गांव अलामा में उतरा था।

    ओपीएम की तरफ से ग्लेन मैल्कम कॉनिंग के खिलाफ बंधक बनाने और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में चार यात्री, दो स्वास्थ्य कर्मी, एक शिशु और एक बच्चा सवार थे। हेलीकॉप्टर ने मोसेस किलांगिन टिमिका एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

    विद्रोहियों की तलाश जारी

    इंडोनेशियाई सशस्त्र बलों और राष्ट्रीय पुलिस ने न्यूजीलैंड पायलट की हत्या के लिए जिम्मेदार विद्रोहियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि बाद में बंदूकधारियों ने यात्रियों को रिहा कर दिया था।

    फरवरी 2023 में भी हुई थी ऐसी घटना

    वहीं इससे पहले फरवरी 2023 में हुई एक घटना में, एनडुगा रीजेंसी में ओपीएम की तरफ से एक सूसी एयर विमान को जला दिया गया था। पायलट, कैप्टन फिलिप मार्क मर्थेंस, जो कि न्यूजीलैंड का नागरिक था, को बंधक बना लिया गया था।

    यह भी पढ़ें: ‘ये एक टॉर्चर की तरह था’, विमान में AC हुई खराब; यात्रियों को आया पैनिक अटैक

    यह भी पढ़ें: नेपाल विमान हादसे के बाद सुर्खियों में Table-Top Runways, क्या है ये और भारत में कितने रनवे ऐसे हैं?