'अमेरिकी राष्ट्रपति की वजह से रुका भारत-PAK टकराव', पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबल प्राइज के लिए किया नॉमिनेट, पहले मुनीर ने की थी मांग
पाकिस्तान सरकार ने 2026 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम आगे बढ़ाया है, क्योंकि उनका मानना है कि भारत-पाक टकराव के दौरान ट्रंप की कूटनीतिक मध्यस्थता ने दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच एक बड़े युद्ध को टालने में मदद की।
पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबल प्राइज के लिए किया नॉमिनेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 में नोबल शांति पुरस्कार दिलाने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने उनका नाम आगे किया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत-पाक टकराव के दौरान ट्रंप की कूटनीतिक पहल और मध्यस्थता ने एक बड़े युद्ध को टालने में मदद की।
पाकिस्तान सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ट्रंप ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों से बात कर संघर्षविराम में अहम भूमिका निभाई। इससे दो न्यूक्लियर ताकत वाले देशों के बीच युद्ध की आशंका टल गई।
आसिम मुनीर के साथ बंद कमरे में मुलाकात
इसके साथ ही, पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के पेशकश की भी सराहना की और कहा कि जब तक कश्मीर का हल नहीं निकलता है, तब तक क्षेत्र में स्थायी शांति नहीं आ सकती।
इससे पहले बुधवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से बंद कमरे में मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों ने व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में साथ में लंच भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।