चिनफिंग का सैन्य आधुनिकीकरण की गति तेज करने का आह्वान, बोले- चीन की सेना का मजबूत होना जरूरी
शी चिनफिंग ने सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की गति तेज करने पर जोर दिया है। कहा कम्युनिस्ट पार्टी और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सेना का मजबूत और संकल्पबद्ध होना जरूरी है। चिनफिंग ने यह बात सिचुआन में वायुसेना की वेस्टर्न थिएटर कमांड के सैनिकों की परेड का निरीक्षण करने के बाद कही है। चिनफिंग ने सेना को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने पर जोर दिया।
बीजिंग, एएनआइ: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की गति तेज करने पर जोर दिया है। कहा, कम्युनिस्ट पार्टी और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सेना का मजबूत और संकल्पबद्ध होना जरूरी है। चिनफिंग ने यह बात सिचुआन में वायुसेना की वेस्टर्न थिएटर कमांड के सैनिकों की परेड का निरीक्षण करने के बाद कही है।
चीनी राष्ट्रपति ने परेड का यह निरीक्षण एक अगस्त को मनाए जाने वाले सेना दिवस से एक दिन पहले किया था। चिनफिंग चीन के सैन्य आयोग के चेयरमैन भी हैं। इसी आयोग के निर्देशन में चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) कार्य करती है।
सेना को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने पर जोर
चिनफिंग ने सेना को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने पर जोर दिया। कहा, इस सिलसिले में आकाशीय सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी है। साथ ही बेहतर हथियारों के जरिये हमें अपनी लड़ाकू क्षमता का भी उत्तरोत्तर विकास करना है। इसके लिए असली लड़ाई वाली स्थितियों में प्रशिक्षण लेकर हमें खुद को तैयार करना है।
आचरण और अनुशासन भी जरूरी
चीनी राष्ट्रपति ने कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बेहतर आचरण और अनुशासन को भी जरूरी बताया। कहा कि आचरण और अनुशासन से जुड़े बिंदुओं को शिक्षा में शामिल कर उन्हें व्यक्तित्व का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। इससे विकास की नई जमीन तैयार होगी। इसका लाभ सेना को भी मिलेगा।
सेना दिवस से ठीक पहले चिनफिंग ने चीन के गैर परंपरागत, परमाणु हथियारों और उनसे लैस मिसाइलों का रखरखाव करने वाले बल के प्रमुख पद पर वांग हौबिन की नियुक्ति कर दी। पीएलए के अंतर्गत कार्य करने वाले इस बल को राकेट फोर्स कहा जाता है। वांग 2020 तक चीनी नौसेना के उप प्रमुख थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।