Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में दुनिया की पहली Inhalable कोविड-19 वैक्सीन हुई लांच, मुंह के माध्यम से लगाई जाएगी

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 04:16 PM (IST)

    चीन की शंघाई शहर में बुधवार को दुनिया का पहला Inhalable कोविड-19 वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। यह मुंह के जरिए सांस भरकर लिए जाने वाला अपनी तरह की पहली सूई-मुक्त कोविड वैक्सीन है।कोविड-19 का यह टीका मुंह के जरिए लिया जाता है।

    Hero Image
    चीन में दुनिया की पहली Inhalable कोविड-19 वैक्सीन हुई लांच। (प्रतीकात्मक फोटो)

    बीजिंग, एपी। चीन की शंघाई शहर में बुधवार को दुनिया का पहला Inhalable कोविड-19 वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। यह मुंह के जरिए सांस भरकर लिए जाने वाला अपनी तरह की पहली सूई-मुक्त कोविड वैक्सीन है। शहर के एक आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी घोषणा की गई। पोस्ट में बताया गया है कि कोविड-19 का यह टीका मुंह के जरिए लिया जाता है और इसे पहले से टीका लगवा चुके व्यक्तियों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मुफ्त में दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुई मुक्त टीके को आसानी से ले सकते हैं लोग

    सुई मुक्त इस टीके को अब वह लोग भी आसानी से ले सकते हैं, जो टीका लगवाना पसंद नहीं करते हैं। इस टीके को गरीब देशों में टीकाकरण अभियान का विस्तार करने में मदद मिलेगी। मालूम हो कि इस टीके को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाना बहुत ही आसान है। चीन के पास किसी भी तरह का वैक्सीन मैंडेट (Vaccine Mandate) नहीं है। हालांकि वह चाहता है कि लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 के बूस्टर डोज मिले।

    20 सेकेंड में लगाई गई टीका

    चीन के एक सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को सफेद कप के छोटे से नोजल को लोगों के मुंह में चिपकाते हुए दिखाया गया है। इस दौरान धीरे-धीरे सांस लेने के बाद व्यक्ति ने अपनी सांस को पांच सेकेंड के लिए रोक कर रखी। इस पूरी प्रकिया में सिर्फ 20 सेकेंड का ही समय लगा।

    वायरस को रोकने में सक्षम

    सोशल मीडिया पर जारी शंघाई के एक निवासी ने कहा कि यह एक कप दूध की चाय पीने जैसा था। इसका स्वाद थोड़ा मीठा लगा था। स्वास्थ्य के एक विशेषज्ञ ने बताया कि मुंह में लिया गया एक टीका भी श्वसन प्रणाली के बाकी हिस्सों तक पहुंचने से पहले वायरस को रोक सकता है, हालांकि यह बूंदों के आकार पर निर्भर करेगा। भारत के एक वैज्ञानी डा. विनीता बल के मुताबिक बड़ी बूंदें मुंह और गले के कुछ हिस्सों में प्रतिरक्षा करेंगी, जबकि छोटी बूंदें शरीर में आगे जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- बीजिंग ने COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूनिवर्सल रिजाॅर्ट को किया बंद, Online पढ़ाई फिर से शुरू

    यह भी पढ़ें- शी जिनपिंग को 2035 तक कमान संभालने की उम्मीद, पेश किया प्लान