Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बॉस पागल है...', समुद्र किनारे घुमने गई थी महिला, कंपनी के मैनेजर ने मांगी लाइव लोकेशन; सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 11:48 AM (IST)

    मलेशिया की एक महिला ने दावा किया है कि छुट्टी के दौरान उसके बॉस ने उससे लाइव लोकेशन मांगी, जिसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाना था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां यूजर्स ने बॉस के इस व्यवहार को टॉक्सिक और निजता का उल्लंघन बताया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बॉस ने लोकेशन न देने पर छुट्टी को अनुपस्थित के रूप में चिन्हित करने की धमकी दी थी, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है।  

    Hero Image

    छुट्टी पर गई महिला से बॉस ने मांगा लाइव लोकेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया की एक महिला ने अपने बॉस को लेकर जो दावा किया है, उसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में महिला ने दावा किया है कि जब वह छुट्टी पर थी, तो उसके बॉस ने उससे लाइव लोकेशन शेयर करने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, बॉस ने सबूत के तौर पर लोकेशन मांगी थी। महिला द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के बाद यूजर्स ने बॉस के व्यवहार को टॉक्सिक और प्राइवेसी पर अतिक्रमण बताया।

    लोगों ने दी प्रतिक्रिया

    रिपोर्ट में एक यूजर ने कहा, "वे जो करते हैं वह आपकी सुरक्षा और आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए खतरा है। अगर मैं होता तो नौकरी छोड़ देता और कहीं और नौकरी कर रहा होता।"

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला मलेशिया के एक द्वीप पर घुमने गई थी। लेकिन महिला की छुट्टी का मजा तब किरकिरा हो गया, जब उसके बॉस ने लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कई बार कॉल किए।

    हालांकि, महिला ने समुद्र किनारे मौज-मस्ती करते हुए एक तस्वीर जरूर पोस्ट की। महिला ने मैनेजर की पहचान उजागर किए बिना पोस्ट करते हुए पूछा कि क्या छुट्टी के स्थान का अनुरोध करना सामान्य है?

    महिला का आरोप

    10 जून को किए गए पोस्ट में महिला ने आरोप लगाया कि उसके बॉस ने यह भी पूछा था कि क्या वो विदेश में है। महिला ने दावा किया कि अगर कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन करने के बाद भी अपने निवास स्थान शेयर नहीं करते हैं, तो प्रबंधक नए नियम के तहत उनकी छुट्टियों को अनुपस्थित के रूप में चिन्हित कर देगा।

    रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसे माहौल को टॉक्सिक बताया है। एक यूजर ने कहा, यह सामान्य नहीं है। आपका बॉस पागल है। एक अन्य ने कहा कि आपका बॉस आपकी निजता का इस तरह उल्लंघन कैसे कर सकता है।

    साउथ कोरिया में 2027 तक कुत्ते के मांस पर पूरी तरह बैन, जानें बचे हुए कुत्तों के साथ क्या कर रहे हैं किसान