Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zero Covid Policy: चीन में शून्य कोविड नीति के कारण तीन साल के बच्चे की मौत, आक्रोश में लोग

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 04:17 PM (IST)

    उत्तर-पश्चिमी चीन में एक बंद आवासीय परिसर में संदिग्ध गैस के रिसाव होने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। बंद आवासीय परिसर में बच्चे की मौत का कारण राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कठोर शून्य- कोविड नीति को माना जा रहा है।

    Hero Image
    चीन में लाकडाउन से तीन साल के बच्चे की मौत। फोटो- एएनआइ।

    हांगकांग, एएनआइ। उत्तर-पश्चिमी चीन में एक बंद आवासीय परिसर में संदिग्ध गैस के रिसाव होने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। बंद आवासीय परिसर में बच्चे की मौत का कारण राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कठोर शून्य- कोविड नीति को माना जा रहा है। बच्चे की मौत ने देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने यह जानकारी दी है। मृत बच्चे के पिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इलाज में देरी होने के कारण अधिकारियों को दोषी ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने जाहिर की गुस्सा

    उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि कोविड कार्यकर्ताओं ने सख्त कोविड मानदंड का हवाला देते हुए उसे गांसु प्रांत की राजधानी लांझोउ (Lanzhou) में अपने परिसर से बाहर निकलने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'अगर मेरे बच्चे को समय पर अस्पताल ले जाया गया होता तो वह बच सकता था।' इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने सार्वजनिक शोक व्यक्त करते हुए कठोर शून्य- कोविड नीति पर गुस्सा जाहिर की है। मालूम हो कि वीबो ट्विटर जैसा ही चीन का एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस पोस्ट को अब तक करोड़ो बार देखा जा चुका है।

    लोगों में भय, क्रोध और भ्रम का माहौल

    सीएनएन ने उस व्यक्ति के सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि संदिग्घ गैस के रिसाव से बच्चा और मां दोनों बीमार पड़ गए। मां के तबीयत में सुधार हुआ लेकिन तीन साल के बच्चे ने जहरीली गैस के रिसाव के कारण से तम तोड़ दिया। मालूम हो कि चीन में रोजाना कोरोना संक्रमण के लगभग 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण सरकार ने शून्य कोविड नीति को लागू कर दिया है। इस नीति के कारण चीनी लोगों में भय, क्रोध और भ्रम पैदा हो गया है। चीन की जीरो कोविड नीति के कारण हजारों नागरिक अमानवीय परिस्थितियों में जीने को मजबूर है।

    यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी iPhone Factory में Lockdown में फंसे कर्मचारियों की दर्दभरी दास्‍तां

    यह भी पढ़ें- शहबाज शरीफ ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से की मुलाकात, CPEC परियोजनाओं पर अपनी जेब ढीली कर सकता है चीन