Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते तनाव के बीच चीन छोड़ रहीं ताइवानी कंपनियां, पहली तिमाही में 10.40 प्रतिशत घटा है ताइवानी निवेश

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 12:34 AM (IST)

    चीन के आर्थिक मंत्रालय से संबद्ध निवेश समीक्षा आयोग के एक ताजा आंकड़े के अनुसार ताइवान का निवेश इस वर्ष की पहली तिमाही में 10.40 प्रतिशत घटकर 758 मिलियन डालर पर आ गया है। चीन में ताइवानी कंपनियों का निवेश घटकर अब 50 प्रतिशत रह गया।

    Hero Image
    चीन में ताइवानी कंपनियों का निवेश घटकर अब 50 प्रतिशत रह गया।

    बीजिंग, एएनआइ। ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे विवाद से चीन और ताइवान के बीच के आर्थिक संबंध में लगातार गिरावट आ रही है। चीन में व्यापार कर रहीं कई ताइवानी फर्म चीन छोड़कर भागने लगी हैं। चीन और हांगकांग को ताइवान के इलेक्ट्रानिक उत्पादों के निर्यात की वृद्धि दर जोकि 2020 और 2021 के 24 प्रतिशत थी, 2022 में 11 प्रतिशत रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान का निवेश घट कर पहली तिमाही में 10.40 प्रतिशत रहा

    2018-19 के बाद चीन में ताइवानी कंपनियों का निवेश घटकर 50 प्रतिशत रह गया है। इस गिरावट की बड़ी वजह चीन के लिए अमेरिका की व्यापार नीतियों में लगातार हो रहे बदलाव हैं। चीन के आर्थिक मंत्रालय से संबद्ध निवेश समीक्षा आयोग के एक ताजा आंकड़े के अनुसार ताइवान का निवेश इस वर्ष की पहली तिमाही में 10.40 प्रतिशत घटकर 758 मिलियन डालर पर आ गया है। आने वाले दिनों में ताइवान का निवेश घट कर 14 प्रतिशत तक आ सकता है। मालूम हो कि ताइवान की कंपनियां, पारंपरिक रूप से चीन में सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं।

    ये पिछले एक दशक से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नए पूंजीगत व्यय को कम कर रही हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी कंपनियों को चीन से अलग करने के लिए जोर देने के बाद से ही मंदी तेज हो गई है जोकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के समय में और बढ़ गई है। हालांकि चीनी मीडिया के मुताबिक मंदी के बावजूद ताइवान की फर्मों ने पिछले साल चीन से रिकार्ड मुनाफा कमाया है।