Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China-Taiwan Tension: ड्रैगन ने ताइवान में भेजे लड़ाकू विमान, कहा- चुनावी लाभ के लिए खतरे को दे रहा हवा

    चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक तरफ चुनावी लाभ के लिए ताइवान सरकार पर बीजिंग से सैन्य खतरे को हवा देने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ ताइवान स्ट्रेट में लड़ाकू विमान भी भेज दिए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने कहा कि तनाव का कारण ताइवान सरकार है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी पदाधिकारी जानबूझकर सैन्य खतरे को हवा दे रहे हैं और तनाव बढ़ा रहे हैं।

    By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 28 Dec 2023 11:19 PM (IST)
    Hero Image
    ड्रैगन ने ताइवान में भेजे लड़ाकू विमान (फोटो: एपी)

    रायटर, बीजिंग। चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक तरफ चुनावी लाभ के लिए ताइवान सरकार पर बीजिंग से सैन्य खतरे को हवा देने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ ताइवान स्ट्रेट में लड़ाकू विमान भी भेज दिए।

    क्या कुछ बोले रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता?

    ताइवान में 13 जनवरी को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं। द्वीप को अपना क्षेत्र बताने वाला चीन पिछले चार वर्षों से सैन्य दबाव बढ़ाए हुए है। बीजिंग में मासिक संवाददाता सम्मेलन में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने कहा,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनाव का कारण ताइवान सरकार है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) पदाधिकारी जानबूझकर सैन्य खतरे को हवा दे रहे हैं और तनाव बढ़ा रहे हैं। डीपीपी को बीजिंग अलगाववादी दल मानता है।

    यह भी पढ़ें: ताइवान में एक लाख प्रवासी भारतीय कामगारों को लाने की योजना नहीं, श्रम मंत्री बोलीं- MoU पर नहीं हुए हस्ताक्षर

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह सबकुछ चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है। वु कियान के संवाददाता सम्मेलन के थोड़ी देर बाद ही ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने स्ट्रेट में चीन की सैन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

    रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने गुरुवार दोपहर 12 लड़ाकू विमानों को मध्य रेखा पार करते पाया। लड़ाकू विमानों में जे-11 और एसयू-30 शामिल थे। मंत्रालय ने कहा कि चीनी लड़ाकू विमान नियमित रूप से मध्य रेखा को पार करते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सहमे ड्रैगन ने दी गीदड़भभकी, बोला- राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना उठाएगी जरूरी कदम

    चीन की ताइवान को गीदड़भभकी

    चीन ने ताइवान को गीदड़भभकी देते हुए क्षेत्र में कब्जा करने के लिए सैन्य बल का उपयोग करने की अपनी धमकी दोहराई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन के सैनिक हमेशा की तरह हमारी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।