Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग और चीन के बीच हाईस्पीड रेल लिंक शुरू, जाने क्‍यों हुआ रात में उद्घाटन

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 23 Sep 2018 06:25 PM (IST)

    हांगकांग प्रशासन ने उद्घाटन समारोह शनिवार रात ही गुपचुप तरीके से कर दिया।

    हांगकांग और चीन के बीच हाईस्पीड रेल लिंक शुरू, जाने क्‍यों हुआ रात में उद्घाटन

     हांगकांग, एएफपी। हांगकांग और चीन के बीच नई हाईस्पीड रेल लिंक सेवा रविवार को शुरू हो गई। इससे हांगकांग से बीजिंग पहुंचने में 24 घंटे के बजाय अब सिर्फ नौ घंटे लगेंगे।

    इस परियोजना के आलोचकों का मानना है कि अरबों रुपये की लागत से बने इस रेल लिंक के साथ ही शहर का एक हिस्सा बीजिंग के अधिकार क्षेत्र में चला गया है। इस ट्रेन सेवा के लिए पहली बार अर्ध स्वायत्त हांगकांग के कोवलून रेलवे स्टेशन पर चीनी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोचकों के डर और आशंकाओं के बीच रविवार को सैकड़ों यात्री चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन जाने के लिए कोवलून स्टेशन पर इकट्ठा हुए। हांगकांग प्रशासन ने हालांकि उद्घाटन समारोह शनिवार रात ही गुपचुप तरीके से कर दिया।

    Image result for Starting the high speed rail link between Hong Kong and China only 9 hours to reach Beijing

    39 वर्षीय एक यात्री चैन ने कहा, मैं चीनी सुरक्षा बलों की तैनाती से परेशान नहीं हूं। संयुक्त सुरक्षा चौकी होने से चीन जाने वाले यात्रियों की जांच तेजी से होगी और सुरक्षा मंजूरी जल्दी मिलेगी। हांगकांग के संविधान के तहत उसका अपना कानूनी तंत्र है। चीन के नागरिकों की तुलना में उसके नागरिकों के पास ज्यादा अधिकार हैं। वर्ष 1997 में ब्रिटेन ने एक संधि के तहत हांगकांग चीन को सौंप दिया था।