Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spy Balloon: जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिका से अब बात करने को भी राजी नहीं चीन, बोला- सही वातावरण बनाए US

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 04:56 PM (IST)

    China America on Spy Balloon अमेरिका द्वारा गुब्बारे को मिसाइल से उड़ाने के बाद चीन और अमेरिका में तल्खी बढ़ती जा रही है। चीन ने अमेरिका के फोन कॉल के अनुरोध को भी अब टाल दिया है। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    China America on Spy Balloon चीन-अमेरिका में फिर मतभेद।

    बीजिंग, एजेंसी। China America on Spy Balloon अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीन के कथित जासूसी गुब्बारे के दिखाई देने के बाद से चीन और अमेरिका में तल्खी बढ़ गई है। अमेरिका द्वारा गुब्बारे को मिसाइल से मार गिराए जाने के बाद चीन ने उसके मलबे की वापसी की मांग की है। इस बीच चीन ने अमेरिका के फोन कॉल के अनुरोध को टाल दिया है। चीन एक बार फिर से अपनी मांगों पर बात करने पर अड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही वातावरण नहीं मिला

    चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता तान केफेई ने कहा कि अमेरिका ने हमें फोन कॉल करने का अनुरोध किया था, लेकिन हमले अस्वीकार कर  दिया क्योंकि अमेरिकी पक्ष ने सही वातावरण नहीं दिया। चीन ने इसी के साथ कहा कि मानव रहित हवाई गुब्बारे को मार गिराना अंतरराष्ट्रीय नियमों का गंभीर उल्लंघन था, जिससे यूएस ने एक बुरी मिसाल कायम की है।

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने किया था अनुरोध

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बीते दिन चीन द्वारा फोन कॉन को ठुकरा देने की बात कही थी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और उनके चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंघे के बीच फोन कॉल का अनुरोध किया गया था, जिसे चीन ने ठुकरा दिया था। चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के बाद अमेरिका ने इस बातचीत का अनुरोध किया था।