SCO Summit Live: पीएम मोदी ने दुनिया को पढ़ाया शांति का पाठ, पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं जहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन हो रहा है। दुनिया की नजरें इस सम्मेलन पर टिकी हैं खासकर पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात पर। दोनों नेता चीन के तियानजिन शहर में मिले। एससीओ के मंच पर पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग और पुतिन एक साथ नजर आए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन की यात्रा पर हैं। चीन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। आज चीन के तियानजिन में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से मुलाकात की।
दरअसल, जहां एक ओर एक तरफ दुनिया उथल-पुथल से जूझ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम समेत कुछ बेतुके फैसलों ने ना-उम्मीदी का माहौल पैदा कर दिया है। एससीओ शिखर सम्मेलन की पल-पल की अपडेट यहां जानें...
SCO Summit Live Updates-
पीएम मोदी ने पुतिन को दिया भारत आने का न्योता
चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है। हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। हम लगातार संपर्क में रहे हैं।
#WATCH | During his bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, "I always feel that meeting you has been a memorable experience. We get an opportunity to exchange information on many things. We have been in… pic.twitter.com/fYncjYCyUW
— ANI (@ANI) September 1, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं। 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है।
पुतिन के साथ द्विपक्षीय चर्चा पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच नियमित बैठकें होती रही हैं। उन्होंने कहा कि हर कठिन परिस्थिति में भारत और रूस एक साथ खड़े रहे हैं। पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि यूक्रेन संघर्ष पर हमने नियमित चर्चाएं की और इस संघर्ष को जल्द समाप्त कराने की कोशिश जारी है।
पीएम मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक चीन के तियानजिन में शुरू हुई।
The bilateral meeting between Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin begins in Tianjin, China. pic.twitter.com/epsBdLA1dt
— ANI (@ANI) September 1, 2025
पीएम मोदी ने बेहतर कनेक्टिविटी पर दिया जोर
आज भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। हमने हर चुनौती को अवसर में बदलने की कोशिश की है। मैं आप सभी को भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि संप्रभुता को दरकिनार करने वाली कनेक्टिविटी विश्वास और अर्थ खो देती है।
#WATCH | "...Connectivity that bypasses sovereignty loses trust and meaning..." says Prime Minister Narendra Modi at the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China
— ANI (@ANI) September 1, 2025
PM Modi says, "India has always believed that strong connectivity not only boosts trade… pic.twitter.com/JcDA9p1lDl
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का हमेशा से मानना रहा है कि मजबूत कनेक्टिविटी न केवल व्यापार को बढ़ावा देती है, बल्कि विकास और विश्वास के द्वार भी खोलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम चाबहार बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे जैसी पहलों पर काम कर रहे हैं। इससे हमें अफगानिस्तान और मध्य एशिया के साथ कनेक्टिविटी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
पीएम मोदी ने एससीओ का असली अर्थ समझाया
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एससीओ की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा कि भारत ने एससीओ के सदस्य के रूप में बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई है। एससीओ के लिए भारत का दृष्टिकोण और नीति तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है। Security, C- Connectivity and O - Opportunity।
#WATCH | Tianjin, China | Prime Minister Narendra Modi says, "...India has played a very positive role as a member of the SCO. India's vision and policy for the SCO is based on three important pillars. S - Security, C- Connectivity and O - Opportunity"
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/F88uzct04D
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा। मैं इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले मित्र देश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने एससीओ बैठक को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के सदस्यों के सत्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेकर खुशी हो रही है। मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आज उज़्बेकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं।
चीन के राष्ट्रपति ने दिया उद्घाटन भाषण
तियानजिन में एससीओ सदस्य सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि 24 साल पहले, जब इसकी स्थापना हुई थी, तभी से एससीओ ने शंघाई भावना की स्थापना की थी, जो पारस्परिक विश्वास, पारस्परिक लाभ, समानता, परामर्श, सभ्यताओं की विविधता के प्रति सम्मान और साझा विकास की खोज पर आधारित है।
उन्होंने आगे कहा कि हम अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य विश्वास-निर्माण तंत्र स्थापित करने वाले पहले देश थे, जिसने हमारी विस्तृत सीमाओं को मित्रता, पारस्परिक विश्वास और सहयोग के बंधन में बदल दिया। हम आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की तीन शक्तियों के विरुद्ध बहुपक्षीय कार्रवाई करने वाले पहले देश थे। हमने कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग को लगातार बढ़ावा दिया।
चीनी राष्ट्रपति ने किया बड़ा एलान
एससीओ शिखर सम्मेलन की शुरुआत के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बड़ा एलान किया। चीनी राष्ट्रपति ने इस साल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों को 281 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ग्रांट देने की घोषणा की। माना जा रहा है कि ये मदद सदस्य देशों की आर्थिक और विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए होगी।
पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ खुलकर बातचीत की। पीएम एससीओ नेताओं को संबोधित कर रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrived at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China.
— ANI (@ANI) September 1, 2025
PM Modi also had a candid interaction with Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping.
(Source: DD News) pic.twitter.com/qO6zEcDId5
एक मंच पर दिखे तीनों बड़े नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतन एससीओ के मंच पर एक साथ नजर आए। तीनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ आपस में मुलाकात की। तीनों देशों के बीच ट्रायो डिप्लोमेसी देखने को मिली। इन तस्वीरों में एक साथ एक बड़ी ताकत दिखी।
Interactions in Tianjin continue! Exchanging perspectives with President Putin and President Xi during the SCO Summit. pic.twitter.com/K1eKVoHCvv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
पुतिन से मिले पीएम मोदी
रविवार को चीन के तियानजिन शहर में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात की है। इस दौरन चीन के भी राष्ट्रपति उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।