Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China News: बीजिंग में सुरक्षा के लिए रोबोट डॉग, मानव रहित वाहन तैनात; एआई का भी होगा उपयोग

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 12 Mar 2025 03:17 AM (IST)

    चीन ने सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए बीजिंग आर्थिक-तकनीकी विकास क्षेत्र (बीडीए) में रोबोट कुत्तों और स्वायत्त गश्ती वाहनों को तैनात किया है। चीन के इस कदम से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस उपकरणों में उसकी प्रगति का पता चलता है। बीजिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र (बीडीए) ने शहरी सुरक्षा और प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए मानव रहित वाहन और रोबोट गश्ती डाग तैनात किया है।

    Hero Image
    बीडीए ने हाल ही में अगली पीढ़ी की इंटेलीजेंट गश्ती प्रणाली शुरू की है (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, बीजिंग। चीन ने बीजिंग के तकनीकी क्षेत्र में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए रोबोट डॉग और मानव रहित गश्ती वाहन तैनात किए हैं। चीन के इस कदम से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस उपकरणों में उसकी प्रगति का पता चलता है। बीजिंग आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र (बीडीए) ने शहरी सुरक्षा और प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए मानव रहित वाहन और रोबोट गश्ती डॉग तैनात किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बेड़े ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा

    दक्षिणी पूर्वी बीजिंग के बीडीए स्थित बोडा पार्क में शनिवार को 'गश्त और रोकथाम' लिखे हुए भूरे और सफेद रंग के दो रोबोट डॉग के साथ स्मार्ट गश्ती वाहनों के एक बेड़े ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

    बीडीए ने हाल ही में अगली पीढ़ी की इंटेलीजेंट गश्ती प्रणाली शुरू की है। इस प्रणाली में 18 लेवल-चार मानव रहित वाहन, 15 मानव नियंत्रित गश्ती कारें और दो औद्योगिक-ग्रेड रोबोट डॉग शामिल हैं।

    एप्लिकेशन अभी प्रारंभिक परीक्षण चरण में

    प्रौद्योगिकी एवं रणनीति अनुसंधान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट चेन जिंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया, 'हालांकि ये एप्लिकेशन अभी प्रारंभिक परीक्षण चरण में हैं, लेकिन वे इंटेलीजेंट रोबोट एवं स्मार्ट सिटी निमार्ण में बीजिंग की सक्रिय खोज को प्रदर्शित करते हैं।'