Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China Covid Cases: चीन में कोरोना के चलते बढ़ीं पाबंदियां, बीजिंग में तीन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 08:28 PM (IST)

    हेनन प्रांत के मध्य झेंगझोऊ से लेकर दक्षिण-पश्चिम के चोंगकिंग तक बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने से चीन अपने तरीके से लड़ाई लड़ रहा है। बीजिंग शहर में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं।

    Hero Image
    दक्षिण चीन में गुआंगझोऊ के बैयून में पांच दिन का लाकडाउन लगाया गया

    बीजिंग, रायटर। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जीरो कोरोना नीति के तहत सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है। राजधानी बीजिंग में सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। कारोबार और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बीजिंग में साप्ताहांत में कारोना से तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक की शनिवार को जान गई थी, जो मई के बाद चीन में पहली मौत है। वहीं, दक्षिण चीन के गुआंगझोऊ के बैयून में पांच दिन का लाकडाउन लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजिंग शहर में लगी सख्त पाबंदियां

    हेनन प्रांत के मध्य झेंगझोऊ से लेकर दक्षिण-पश्चिम के चोंगकिंग तक बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने से चीन अपने तरीके से लड़ाई लड़ रहा है। बीजिंग शहर में बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। बीजिंग आने वालों को तीन दिन पहले कराए गए कोरोना टेस्ट का रिजल्ट दिखाना पड़ेगा। वहीं, पाबंदियों से आजिज कई जगह लोगों की अधिकारियों से झड़पें भी हो रही हैं।

    चीन में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामले

    रविवार को चीन में राष्ट्रीय स्तर पर 26,854 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि बीजिंग में 962 नए मामले सामने आए। 1.9 करोड़ की आबादी वाला हांगकांग से सटा चीन का दक्षिणी शहर गुआंगझोऊ कोरोना की मार झेल रहा है। यहां के बैयून जिले में पांच दिन का लाकडाउन लगा दिया गया है। कारोबार और नाइट क्लबों पर प्रतिबंध लग गया है। यह चीन का महत्वपूर्ण बिजनेस सेंटर है। लाकडाउन के चलते यहां की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है।

    यह भी पढ़ें- Earthquake Hits Indonesia: इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता के भूकंप से भारी नुकसान, अब तक 46 की मौत, 700 घायल

    यह भी पढ़ें- China Covid Cases: चीन में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले, बीजिंग के कई जिलों में स्कूल किए गए बंद