कोरोना के नए वायरस से सहमा ड्रैगन, दो दिन पूर्व 1,939 नए मामले दर्ज, WHO कर चुका है अलर्ट
चीन में एक नया ओमीक्रान सब वेरिएंट का मामला सामने आया है। ऐसे में जब दुनिया में कोरोना के मरीजों में कमी आ रही है चीन में ओमीक्रान का सब वेरिएंट का मिलना एक खतरनाक संकेत है। कोरोना से जुड़े वेरिएंट्स में ओमीक्रान वेरिएंट को बेहद खतरनाक माना जाता है।

बीजिंग, एजेंसी। चीन में एक नया ओमीक्रान सब वेरिएंट का मामला सामने आया है। ऐसे में जब दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों में कमी आ रही है, चीन में ओमीक्रान का सब वेरिएंट का मिलना एक खतरनाक संकेत है। कोरोना से जुड़े वेरिएंट्स में ओमीक्रान वेरिएंट को बेहद खतरनाक माना जाता है। अब चीन में ओमीक्रान के दो नए सब-वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 का पता चला है। यह वेरिएंट अधिक संक्रामक है।
चीन में मिला ओमीक्रान का सब वेरिएंट BA.5.1.7
चीनी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल सेंटर के उप निदेशक ली शुजियान ने कहा कि अत्यधिक संक्रामक वायरस का पता सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन में लगा था, हालांकि सब वेरिएंट BA.5.1.7 का पता पहली बार चीन के मुख्य हिस्से में पाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही इसको अत्यधिक संक्रामक घोषित कर रखा है। इस बाबत संगठन ने चेतावनी भी जारी किया है।
दो दिन पूर्व कोरोना के 1,939 नए मामले दर्ज
चीन में दो दिन पूर्व कोरोना के 1,939 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह संख्या अगस्त के बाद सबसे अधिक है। चीन के बड़े शहरों में से एक शंघाई में कोरोना के 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या तीन महीने में सबसे अधिक हैं। चीन अपने यहां कोरोना वायरस को लेकर सख्त नीति अपनाता रहा है। मार्च-अप्रैल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने कई शहरों में सख्त लाकडाउन लगा दिया था। उस वक्त इस लाकडाउन का कई लोगों ने विरोध किया था। एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते शंघाई में सिनेमा और मनोरंजन की जगहें बंद करा दी गई है।
चीन ने नागरिकों को किया अलर्ट
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में चेतावानी दी गई है कि अगर वक्त रहते रोकथाम के कठोर उपायों को नहीं अपनाया गया तो यह सब वेरिएंट BF.7 खतरनाक रूप ग्रहण कर सकता है। गौरतलब है कि चीन अपने यहां कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सख्त नीति अपनाता रहा है, एक बार फिर चीन ने अपनी सख्त कोरोना नीतियों को बनाए रखने का आह्वान किया है। चीन ने कोरोना वायरस के बड़े संकट से बचने को लेकर चेतावनी भी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।