चीन में कोविड की नई लहर मचा सकती है तबाही, जून में चरम पर होगी संक्रमण दर; रिपोर्ट में दावा
China COVID Update चीन का स्वास्थ्य विभाग कोविड की नई लहर को लेकर काफी सक्रिय दिख रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जून में कोविड की नए लहर अपने चरम पर होगी जिस दौरान लगभग 65 मिलियन लोगों के संक्रमित होने की संभावना है।