Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने जीती 12 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी, लाइव-स्ट्रीम पर महिलाओं पर उड़ा दिए सारे पैसे; पत्नी ने मांगा तलाक

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 07:05 PM (IST)

    चीन में एक व्यक्ति ने 12.3 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, लेकिन उसने यह रकम लाइव-स्ट्रीमिंग करने वाली महिलाओं पर खर्च कर दी। उसकी पत्नी युआन ने बताया कि ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    पत्नी को दिया झूठा बैंक कार्ड, जिसमें पैसे नहीं थे (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक व्यक्ति लॉटरी जीतने के बाद सुर्खियों में आ गया है। उसने 12.3 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, लेकिन खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी। उस व्यक्ति ने इस रकम का बड़ा हिस्सा एक महिला लाइव-स्ट्रीमर पर खर्च कर दिए, जिससे उसकी पत्नी बेहद नाराज हो गई और अब उसने तलाक की अर्जी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी का नाम युआन है और उसने कहा कि लॉटरी जीतने के बाद शुरुआत में वह काफी खुश थी। उसके पति ने कहा था कि अब वे कुछ भी खरीद सकते हैं। उसने युआन को एक बैंक कार्ड भी दिया, जिसमें कथित रूप से 3.6 करोड़ रुपये होने का दावा किया गया था।

    बदलने लगा पति का व्यवहार

    युआन ने उस कार्ड की जांच की और उसे संभाल कर रख दिया, लेकिन जल्द ही पति का व्यवहार बदलने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिन में जुआ खेलने और रात में महिलाओं के लाइव-स्ट्रीम देखने में व्यस्त रहने लगा। उसने कई महिला होस्ट को बड़ी रकम टिप दी, जबकि युआन को लगभग कुछ नहीं मिला।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, उसने एक लाइव-स्ट्रीमर को 1.4 करोड़ रुपये की टिप दी और उसने चार दिन की यात्रा पर भी ले गया। लेकिन युआन ने उसे रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।

    मोबाइल में मिली चैट्स

    बाद में युआन ने पति के मोबाइल में चैट्स देखीं, जिनमें वह उस महिला को हनी और खुद को हबी कह रहा था। उसने लिखा था, "तुम्हें किस तरह का बूढ़ा पसंद है? कैसा रहेगा अगर वो अमीर हो, जैसा मैं हूं?"

    युआन को तब पता चला कि जो बैंक कार्ड उसे दिया गया था, उसमें असल में कोई पैसा था ही नहीं। उसने कहा, "तुमने मेरे साथ अन्याय किया है। मैंने इस परिवार के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन तुम्हारे पास जरा भी जमीर नहीं।"

    'काश नहीं जीतता लॉटरी'

    युआन ने कहा कि लॉटरी जीतने से पहले मैंने सोचा था कि मैं उसके साथ पूरी जिंदगी रहूंगी। लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। उसने एक बार कहा था कि वो किसी लाइव-स्ट्रीमर से बच्चा चाहता है। काश, उसने कभी लॉटरी न जीती होती।