Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Landslide in China: चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, पांच लापता

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 03:08 PM (IST)

    चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में रविवार को आए भूस्खलन में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लापता हो गए। भूस्खलन स्थल पर 180 से अधिक बचावकर्मियों को भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

    Hero Image
    चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत

    बीजिंग, रायटर। चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में एक भूस्खलन में 14 लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हो गए। चीनी राज्य मीडिया आउटलेट सीसीटीवी ने रविवार को यह जानकारी दी।

    सीसीटीवी ने कहा कि सिचुआन प्रांत के दक्षिण में लेशान शहर के पास एक पहाड़ी इलाके में रविवार सुबह करीब 6 बजे भूस्खलन हुआ, जिसके बाद 180 से अधिक बचावकर्मियों को साइट पर भेजा गया है।

    खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है। मौसम ट्रैकिंग डेटा ने संकेत दिया कि घटना से दो दिन पहले लेशान शहर भारी बारिश से प्रभावित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें