पुतिन और शी चिनफिंग के साथ सैन्य परेड में शामिल होने बीजिंग पहुंचे किम जोंग उन, अमेरिका की बढ़ेगी टेंशन
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन चीनी विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष बख्तरबंद ट्रेन से बीजिंग पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन के माध्यम से अमेरिका के विरुद्ध त्रिपक्षीय एकता का प्रदर्शन किया जाएगा। किम जोंग उन व्लादिमीर पुतिन उन विश्व नेताओं में शामिल हैं जो सैन्य परेड में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शामिल होंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन चीनी विजय दिवस समारोह के दौरान होने वाले सैन्य परेड में भाग लेने मंगलवार को एक विशेष बख्तरबंद ट्रेन से बीजिंग पहुंचे। वह चीनी और रूसी समकक्षों के साथ इसमें हिस्सा लेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन के माध्यम से अमेरिका के विरुद्ध त्रिपक्षीय एकता का प्रदर्शन किया जाएगा। किम और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उन 26 विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो बुधवार को बीजिंग में होने वाले भव्य सैन्य परेड में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शामिल होंगे।
इसमें चीनी सेना अपने सबसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन कर सकती है। चीनी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि परेड में अधिकांश हथियार और उपकरण पहली बार जनता के सामने प्रदर्शित किए जाएंगे। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापान के युद्धकालीन आक्रमणों के विरुद्ध चीन की लड़ाई की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
पहली बार बहुपक्षीय कार्यक्रम में शामिल होंगे किम
अपने 14 साल के शासन के दौरान किम पहली बार किसी बड़े बहुपक्षीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह पहली बार होगा, जब अमेरिका के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी किम, शी और पुतिन एक साथ नजर आएंगे। तीनों देशों में से किसी ने भी निजी त्रिपक्षीय नेताओं की बैठक की पुष्टि नहीं की है।
अमेरिका स्थित राष्ट्रीय एशियाई अनुसंधान ब्यूरो के एक विश्लेषक यंगजुन किम ने मार्च में लिखा था कि ऐसे समय में जब ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार पर नजरें गड़ाए हुए हैं, पूर्वी क्षेत्र में रूस सहित सैन्य शक्ति का कोई भी नया केंद्र पश्चिम के लिए खतरे की घंटी होगी।
उन्होंने बताया कि कैसे यूक्रेन में संघर्ष ने मास्को और प्योंगयांग को करीब ला दिया। कुछ साल पहले तक चीन और रूस उत्तर कोरिया पर उसके मिसाइल परीक्षणों के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने में महत्वपूर्ण साझेदार थे। वे अब उसके संकट के दौरान संभावित सैन्य साझेदार हैं।
पीएम मोदी के चिनफिंग से मुलाकात के एक दिन बाद चीनी राष्ट्रपति से मिले शहबाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी चिनफिंग के बीच मुलाकात के एक दिन बाद पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यह फील्ड मार्शल का पदभार संभालने के बाद मुनीर की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पहली मुलाकात है।
जहां शी ने पीएम मोदी और तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य नेताओं से मुलाकात की, वहीं शरीफ को मंगलवार को बी¨जग में चीनी राष्ट्रपति से मिलने का समय आवंटित किया गया था।
शी ने पुतिन का पुराने मित्र के रूप में किया स्वागत
शी चिनफिंग ने पुतिन का पुराने मित्र के रूप में स्वागत किया और मंगलवार को दोनों देशों के बीच बैठकों का सिलसिला चलता रहा। पुतिन ने शी को प्रिय मित्र कहकर संबोधित किया। साथ ही कहा कि बी¨जग के साथ मास्को के संबंध अभूतपूर्व रूप से उच्च स्तर पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।