Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में भारी बारिश का कहर, हाईवे का हिस्सा ढहा; कम से कम 19 लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 01 May 2024 12:20 PM (IST)

    चीन के दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत के मीझोउ शहर के सड़क का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलाके में हाल के दिनों में भारी बारिश हो रही है। बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। सड़क का 17.9 मीटर (58.7 फुट) लंबा हिस्सा ढह जाने से अठारह कारें ढलान से नीचे गिर गईं।

    Hero Image
    चीन के दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत में भारी बारिश की वजह से हाईवे का एक हिस्सा ढह गया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एपी, बीजिंग। चीन के दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत के मीझोउ शहर में हाईवे का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।

    भारी बारिश की वजह से हुआ हादसा 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। सरकारी न्यूज चैनल सीसीटीवी ने कहा कि गुआंग्डोंग प्रांत में मीझोउ शहर और डाबू काउंटी के बीच सड़क का एक हिस्सा देर रात करीब 2:10 बजे धंस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 लोगों को बचाया गया 

    चैनल ने आगे जानकारी दी कि इस घटना के कारण 18 वाहन फंस गए और 31 लोगों को घटनास्थल से बचाया गया और अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और उन्होंने देखा कि सड़क पर कई मीटर चौड़ा एक गड्ढा बन गया। 

    यह भी पढ़ें: न्यू मैक्सिको स्टोर की दीवार से टकराई SUV, 1 की मौत और 14 घायल; ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबा दिया था एक्सीलेटर