लगातार छींकने से परेशान था शख्स, इलाज के लिए पहुंचा; तो नाक से निकली 20 साल पुरानी चीज
चीन में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जो कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। वहां एक 23 साल का युवक लगातार नाक की समस्या से परेशान था और उसे छींके आती रहती थीं एवं नाक बहती रहती थी। वह इलाज करने पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसके नाक में कुछ ऐसा पाया जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में एक युवक लगातार छींकने और नाक बहने की समस्या से परेशान था, जिसके बाद वह डॉक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा। हालांकि उसके बाद जो हुआ, उसका अंदाजा किसी को नहीं था। दरअसल शख्स के नाक से 20 साल पुराना एक डाइस यानी कि पासा निकला।
डॉक्टरों ने बताया कि यह सालों से उसके नाक में ही फंसा रह गया था, जिस वजह से उसे यह समस्या आ रही थी। यह अनोखी घटना दुनियाभर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
एक महीने से थी समस्या
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ज़ियान में रहने वाले 23 वर्षीय श्याओमा को लगभग एक महीने से लगातार छींकने, नाक बंद होने और नाक बहने की समस्या थी। उसने पारंपरिक चीनी चिकित्सा (टीसीएम) से इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई, जिसके बाद उसने ज़ियान गॉक्सिन अस्पताल में सहायता मांगी।
रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल ने उसे एलर्जिक राइनाइटिस से पीड़ित पाया और उसकी नाक में किसी बाहरी चीज की पहचान की। इसके बाद एंडोस्कोपी के माध्यम से उसकी नाक की जांच की गई, जिसमें उसकी नाक में एक डाइस फंसा हुआ पाया गया।
नाक के निचले हिस्से में फंसा था डाइस
अस्पताल के ओटोलैरिंजोलॉजिस्ट यांग रोंग ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, 'नाक की एंडोस्कोपी के दौरान, हमें एक बाहरी वस्तु मिली- स्राव से ढकी एक सफेद गांठ। निकालने पर पता चला कि यह दो सेंटीमीटर का पासा था, जो लंबे समय तक नाक की गुहा में रहने के कारण आंशिक रूप से जंग खा गया था। यह नाक के निचले हिस्से में था, जिससे नाक के म्यूकोसा को नुकसान पहुंचा।'
ज़ियाओमा ने याद किया कि जब वह लगभग तीन या चार साल का था, तब यह डाइस गलती से उसकी नाक में चला गया होगा। यह स्पष्ट नहीं है कि यह वहां कैसे पहुंचा। हालांकि, स्थिति विशेष रूप से खतरनाक थी, क्योंकि डाइस वर्षों से आस-पास के टिश्यू से चिपका हुआ था। प्रक्रिया के दौरान किसी भी अनुचित हैंडलिंग से यह उसके सांस के रास्ते में गिर सकता था, जिससे संभावित रूप से दम घुटने की स्थिति पैदा हो सकती थी।
लंबे नुकसान का फिलहाल आकलन नहीं
सौभाग्य से, सर्जरी के माध्यम से पासा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया, जिससे ज़ियाओमा की नाक में दशकों से मौजूद समस्या समाप्त हो गई। यह स्पष्ट नहीं है कि 20 से अधिक वर्षों तक पासे के साथ रहने से कोई दीर्घकालिक स्वास्थ्य परिणाम या दुष्प्रभाव का अनुभव हुआ है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।