शंघाई में 106 दिनों के बाद खुलने जा रहा डिज्नीलैंड पार्क, तीन मिनट में बिक गए 24 हजार टिकट
सरकार का मानना है कि लोगों को महामारी के तनाव से मुक्त करने के लिए अब उन्हें मनोरंजन करने का मौका दिया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए पार्क को खोला जा रहा है।
शंघाई। बीते 106 दिनों से बंद चीन के शंघाई शहर के लोगों के लिए सोमवार से डिज्नीलैंड पार्क खोला जा रहा है। पार्क खोले जाने की सूचना मिलने के बाद चंद मिनटों में ही पार्क में इंट्री करने के सारे टिकट एडवांस में ही आनलाइन बिक गए। पहले दिन खोले जाने के सारे टिकटों की बिक्री मात्र 3 मिनट में ही हो गई। 24 हजार लोग सोमवार को इस टिकट के माध्यम से पार्क में इंट्री करेंगे।
दरअसल कोरोना वायरस पर काबू पाने के बाद चीन अब धीरे-धीरे सावर्जनिक जगहों को खोल रहा है, इसके लिए छूट दी जा रही है। सरकार का मानना है कि लोगों को महामारी के तनाव से मुक्त करने के लिए अब उन्हें मनोरंजन करने का मौका दिया जा रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए पार्क को खोला जा रहा है। शंघाई में डिज्नी लैंड के खुलने से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
25 जनवरी से बंद कर दिया गया था डिज्नीलैंड पार्क
चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 25 जनवरी से ही इस पार्क को भी बंद कर दिया था। अब चीन में धीरे-धीरे मनोरंजन वाली जगहें खुलने लगी हैं। डिजनी पार्क ने इसका एलान करते हुए कहा कि सीमित क्षमता के साथ इसे खोला जा रहा है। संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की सारी हिदायतों के साथ ही इसे दोबारा खोलने की इजाजत मिली है।
Wonderful video from Disney showing the cast members of Shanghai Disneyland preparing the park for re-opening on May 11th! pic.twitter.com/TVf3xxA1mB
— themeparkreview (@ThemeParkReview) May 5, 2020
सरकार के नियमों का करना होगा पालन
प्रशासन ने डिज्नी लैंड पार्क को चंद शर्तों और नियमों के साथ खोलने की इजाजत दी है। वैसे इस पार्क में एक साथ 80 हजार लोग आ सकते हैं मगर फिलहाल इसे 24 हजार लोगों के लिए एक साथ खोलने की इजाजत दी गई है। धीरे-धीरे इस क्षमता को बढ़ाया जाएगा। प्रशासन ने इसे 24 हजार लोगों की क्षमता और पूरी सावधानियों के साथ खोलने की अनुमति दी है। इसी के साथ ये शर्त भी रखी गई है कि जो पर्यटक यहां आएंगे वो परेड और कार्टून का किरदार निभानेवाले कलाकारों से मेल-मुलाकात नहीं कर सकेंगे। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुए मास्क के साथ आने की इजाजत होगी।
एडवांस टिकट करना होगा बुक
इसके अलावा टिकट एडवांस में बुक कराना होगा। इंट्री के वक्त लोगों के शरीर का तापमान जानने के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग में तापमान ठीक मिलने पर ही पार्क में इंट्री की इजाजत दी जाएगी। पार्क के अंदर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, किसी भी जगह पर भीड़ नहीं लगानी होगी। कंट्रोल रूम में बैठे लोग कैमरे से हर जगह की निगरानी करते रहेंगे यदि किसी वजह से एक जगह पर लोग नजर आए तो उनको एनाउंसमेंट करके वहां से हटाया भी जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।