Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19 In China: चीन में कोरोना का कहर, श्मशान घाटों के बाहर लगी लंबी लाइनें; लोगों ने बयां किया दर्द

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 04:39 AM (IST)

    COVID-19 से हो रही मौतों के आंकड़े को चीन छुपा रहा है। हालात ये हैं कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चीन के शवदाह गृह के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।

    Hero Image
    COVID-19 In China: चीन में कोरोना का कहर (फोटो रायटर)

    बीजिंग, एजेंसी। चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है। चीन में स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हालात ये हो गए हैं कि चीन में श्मशान घाट भर गए हैं। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में श्मशान घाटों के बाहर लगी लंबी लाइनें

    अमेरिकी ब्रॉडकास्टर सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए चीन के लोगों वहां के हालात के बयां कर रहे हैं। चीन के लोगों को शव वाहन की तलाश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी मीडिया भीड़ भरे अस्पताल के वार्डों और खचाखच भरे श्मशान घाटों के तस्वीरों की जानबूझकर अनदेखी कर रहा है। चीनी अधिकारियों ने कहा है कि सरकार के आंकड़े के अनुसार, केवल कुछ ही लोगों की COVID-19 के कारण मौत हुई है।

    140 से 150 लोगों का हो रहा अंतिम संस्कार

    बायरन वान नाम एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि कोरोना से लोगों की मौतें ज्यादा हो रही है। वर्तमान में प्रति दिन 140-150 शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग में एक प्रमुख श्मशान घाट पूरी तरह से भरा हुआ हैं, जिसमें श्मशान क्षेत्र के बाहर कारों की लंबी कतार दिखाई दे रही हैं, जबकि शवों को लेकर लोग कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

    कोविड-19 से चीन में हालात हुए खराब

    कुछ लोगों ने कहा कि वे अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए एक दिन से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं, जिनकी मृत्यु COVID-19 से संक्रमित होने के बाद हुई थी। एक व्यक्ति ने सीएनएन को बताया कि जिस अस्पताल में उसके मित्र का निधन हुआ, वह शव को रखने के लिए बहुत भरा हुआ था और उसके मित्र को अस्पताल के फर्श पर रखा गया था। वहीं, एक दुकानदार ने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार का सामान भी खत्म हो रहा है।

    मौत के आंकड़े को छुपा रहा है चीन

    सीएनएन ने बताया कि चीन COVID-19 से हो रही मौतों के आंकड़े को छुपा रहा है। शीर्ष संक्रामक रोग चिकित्सक वांग गुइकियांग ने कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद निमोनिया और सांस लेने में विफलता के कारण मरने वालों को ही कोविड से होने वाली मौतों के रूप में माना जाता है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वांग गुइकियांग ने कहा कि जिन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, उन्हें वायरस की मौत नहीं माना जाएगा, भले ही वे उस समय कोविड-19 से संक्रमित थे।

    Coronavirus In China: चीन में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मामले, अगले एक महीने में हालात होंगे बेकाबू

    China Covid: चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, शंघाई ने की निवासियों से क्रिसमस पर घरों में रहने की अपील