Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRICS सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति नहीं लेंगे हिस्‍सा, 12 साल में पहली बार रहेंगे अनुपस्थित; क्‍या है वजह?

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:31 PM (IST)

    चीनी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्यांग सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जहां ब्रिक्स के विस्तार पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    BRICS शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग नहीं होंगे शामिल, उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे शिरकत। फाइल फोटो

    बीजिंग, प्रेट्र। ब्राजील में इसी सप्ताह से होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली क्यांग सम्मेलन में भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

    ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पांच से आठ जुलाई तक 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे।

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओनिंग  ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री ली ब्राजील में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से परहेज किया कि चिनफिंग ने इस सम्मेलन में शामिल नहीं होने का निर्णय क्यों किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे बताया कि वह अपने 12 साल के कार्यकाल में कभी भी ब्रिक्स सम्मेलन में अनुपस्थित नहीं रहे। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। मिस्त्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई को शामिल करके इस समूह का विस्तार किया गया है।