Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China-Protest: चीन में कोरोना नियमों के खिलाफ लगे 'शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो' के नारे, सफेद कागज लेकर प्रदर्शन

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 05:58 PM (IST)

    चीन में लागू कोविड नीति को लेकर लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। चीनी नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। चीनी प्रदर्शनकारी कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए खाली सफेद पन्ने लेकर सड़क पर हैं। (Photo Credit- AP)

    Hero Image
    चीन में कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, हाथों में सफेद पन्ने लेकर प्रदर्शन।

    बीजिंग, एजेंसियां। चीन में लागू कोविड नीति को लेकर लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। चीनी नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। चीन में रविवार को कोरोना के रिकार्ड 40 हजार नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही जीरो कोविड नीति के तहत सरकार के सख्त प्रतिबंधों से नाराज लोगों का बीजिंग समेत देशभर में प्रदर्शन और तेज हो गया है। उधर, चीन के वुहान में भी सैकड़ों लोगों ने विरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर उतरे लोग, राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

    बता दें कि शंघाई में शनिवार रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो के नारे लगाते देखे गए। मध्य उरुमकी रोड पर आधी रात को एकत्र प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। बहुत से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजा विरोध प्रदर्शन उरुमकी शहर में आवासीय इमारत में गुरुवार की रात लगी आग से 10 लोगों की मौत के बाद से और भड़क गया है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की मौत के पीछे प्रतिबंधों के चलते लोगों को समय पर इलाज न मिलना बताया जा रहा है। प्रतिबंधों के चलते लाखों लोग घरों में कैद हैं।

    'ब्लैंक शीट' बनी विरोध प्रदर्शन का प्रतीक

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बीजिंग के शिंघुआ यूनिवर्सिटी परिसर में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी विरोध का प्रतीक बन चुकी 'कोरे कागज की शीट' लिए हुए थे। वहीं, शंघाई में लोग शी चिनफिंग के नेतृत्व वाले कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध में नारे लगाते दिखे। प्रदर्शनकारी 'शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी पद छोड़ो', 'चीन को अनलाक करो' जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी पीसीआर टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं।

    आलोचना से बचने को डिलीट किए गए वीडियो

    सरकार ने आलोचना से बचने के लिए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए तमाम वीडियो डिलीट कर दिए हैं। झाओ नाम के एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उसके एक दोस्त को पुलिस ने पीटा और दो दोस्तों पर काली मिर्च का छिड़काव किया गया। उसे भी पैर पकड़कर घसीटा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। वहीं, आनलाइन मृतकों की संख्या की गलत जानकारी फैलाने के आरोप में एक 24 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है।

    कोविड नीति से परेशान हो चुके हैं चीनी नागरिक

    बता दें कि चीन में लागू जीरो कोविड नीति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चीन जहां कोविड नीति को पालन करवाने पर जोर दे रहा है। वहीं, पूरी दुनिया अब कोरोना वायरस की मार से निकलने के लिए रास्ते की तलाश कर रही है।

    ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को 9 सैटेलाइट की लांचिंग, विशेषज्ञों के अनुसार खेती-खनन से लेकर पर्यावरण तक को बचाने में मिलेगी मदद

    ये भी पढ़ें: Fact Check: कलमा पढ़ रहे इन लोगों का वीडियो फीफा वर्ल्ड कप 2022 का नहीं है