Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से संघर्ष के वक्त पाकिस्तान ने किया था चीन हथियारों का इस्तेमाल? चीनी सेना ने टिप्पणी करने से किया इनकार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 30 May 2025 02:32 AM (IST)

    चीनी सेना ने भारत के साथ हाल में हुई लड़ाई में पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीन निर्मित हथियारों के इस्तेमाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग शियाओगांग ने भारत द्वारा पीएल-15ई मिसाइल को बरामद करने की खबरों को भी महत्व नहीं दिया।यह रडार निर्देशित मिसाइल है और इसे चीन द्वारा निर्मित अपनी तरह का सबसे उन्नत रॉकेट बताया गया है।

    Hero Image
    चीनी सेना ने चीन निर्मित हथियारों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने से इनकार किया (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, बीजिंग। चीनी सेना ने भारत के साथ हाल में हुई लड़ाई में पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीन निर्मित हथियारों के इस्तेमाल पर बृहस्पतिवार को टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

    चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

    चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग शियाओगांग ने भारत द्वारा पीएल-15ई मिसाइल को बरामद करने की खबरों को भी महत्व नहीं दिया। यह रडार निर्देशित मिसाइल है और इसे चीन द्वारा निर्मित अपनी तरह का सबसे उन्नत रॉकेट बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांग ने यहां मीडिया से कहा- 'आपने जिस मिसाइल का उल्लेख किया है, वह एक निर्यात उपकरण है और इसे कई बार देश-विदेश में रक्षा प्रदर्शनियों में प्रदर्शित किया जा चुका है।'

    चीनी हथियार प्रणालियों ने औसत से कम प्रदर्शन किया

    उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता। झांग ने भारतीय अधिकारियों के इस दावे से जुड़े सवालों को टाल दिया कि चीन ने सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान को हवाई रक्षा और उपग्रह सहायता प्रदान की तथा चीनी हथियार प्रणालियों ने औसत से कम प्रदर्शन किया।

    उन्होंने चीनी विदेश मंत्रालय के पूर्व के बयानों को दोहराते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष शांत और संयमित बने रहेंगे तथा स्थिति को और अधिक जटिल बनाने वाली कार्रवाई से बचेंगे।

    झांग ने कहा कि चीनी पक्ष एक व्यापक और स्थायी संघर्ष विराम और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका जारी रखने के लिए तैयार है। चीनी रक्षा मंत्रालय महीने में एक बार प्रेस वार्ता आयोजित करता है और भारत-पाक के टकराव के बाद यह पहली वार्ता थी।

    भारत ने पाकिस्तान के हर वार को कर दिया था जमींदोज

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने छह-सात मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले कर उन्हें जमींदोज कर दिया था।

    पाकिस्तान ने किया था भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला

    इसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाइयों का कड़ा जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच 10 मई को बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।