Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China: चिनफिंग और पुतिन की मुलाकात के बीच चीनी विदेश मंत्री का रूस दौरा, इस बैठक में लेंगे भाग

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 10:31 AM (IST)

    China Newsचिनफिंग और पुतिन की मुलाकात अक्टूबर में हो सकती है। इन दोनों नेताओं के मिलने को लेकर हो रही संभावनाओं के बीच चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी सोमवार को रूस की चार दिवसीय यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस यात्रा को लेकर को चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वांग वार्षिक सुरक्षा वार्ता के लिए सुरक्षा परिषद सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से मिलेंगे।

    Hero Image
    चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी (फाइल फोटो)

    बीजिंग, एजेंसी। चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी सोमवार को रूस की चार दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रा को लेकर बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों द्वारा आपसी राजनीतिक विश्वास को गहरा करने की उम्मीद है। यह यात्रा अक्टूबर में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बीजिंग की संभावित ऐतिहासिक यात्रा से पहले हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "वांग यी वार्षिक सुरक्षा वार्ता के लिए सुरक्षा परिषद सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से मिलेंगे।" बयान में कहा गया कि वांग यी विदेश मंत्रालय के साथ-साथ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विदेशी मामलों के कार्यालय के प्रमुख हैं।

    मार्च में मॉस्को की एक हाई-प्रोफाइल यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण के बाद उनसे तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए पुतिन की चीनी राजधानी की यात्रा के लिए आधार तैयार करने की भी उम्मीद है। पुतिन ने 2017 और 2019 में चीन के पहले दो बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लिया।

    पुतिन के चीन यात्रा की कोई पुष्टि नहीं 

    अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) द्वारा यूक्रेन से सैकड़ों बच्चों को अवैध रूप से निर्वासित करने के आधार पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद से उनके विदेश यात्रा करने की कोई जानकारी नहीं है। 1 सितंबर को, पुतिन ने कहा था कि उन्हें जल्द ही शी से मिलने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की कि वह फिर से चीन की यात्रा करेंगे या नहीं।

    यह भी पढ़ें- तनाव के बीच अमेरिकी NSA सुलिवन और चीनी विदेश मंत्री ने माल्टा में मुलाकात की, क्या हैं इसके मायने?

    यह भी पढ़ें- America: गश्ती के दौरान डिप्टी ऑफिसर पर अज्ञात हमलावर ने की अंधाधुंध गोलीबारी, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत