20 साल उम्र का फासला और बेपनाह इश्क...दोस्त के घर डिनर करने आया था शख्स, उसकी मां को ही दे बैठा दिल; अब प्रेग्नेंट
चीन की 50 वर्षीय उद्यमी सिस्टर शिन ने अपने बेटे के रूसी सहपाठी से शादी करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। 30 की उम्र में तलाक के बाद सिस्टर शिन को सालों बाद देफु में फिर से प्यार मिला जो उनसे 20 साल छोटा है। इस अनोखी प्रेम कहानी में बेटे काइकाइ ने भी मदद की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की 50 साल की उद्यमी ने अपने बेटे के रूसी सहपाठी से शादी करके और गर्भवती होने की खबर साझा करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस उद्यमी को "सिस्टर शिन" के नाम से जाना जाता है।
टिकटॉक पर उनके 13,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां वह अपनी आलीशान विला, निजी शेफ वाली जिंदगी से लोगों का ध्यान खींचती है। इस प्लेटफॉर्म पर वह अपने विदेशी पति के साथ हसीन जिंदगी जीती हुई दिखती हैं। 30 की उम्र में तलाक के बाद सिस्टर शिन ने अकेले अपने बच्चों को पाला और अब इतने सालों बाद उन्हें फिर से वो मोहब्बत मिली जिसकी उन्हें अरसे से तलाश थी। लेकिन उनका पति उनसे काफी छोटा है।
बेटे के दोस्त से हुआ प्यार
यह अनोखी प्रेम कहानी छह साल पहले शुरू हुई, जब सिस्टर शिन के बेटे काइकाइ ने लूनर न्यू ईयर के मौके पर अपने तीन विदेशी दोस्तों को डिनर पर बुलाया। इनमें से एक थे रूस के देफु। वह फर्राटेदार चीनी बोलते थे।
सिस्टर शिन के खाने और मेहमाननवाजी ने देफु का दिल जीत लिया। फिर क्या था एक नाइट स्टे कई हफ्तों में बदल गया और यहीं उनके रिश्ते की नींव पड़ी।
धीरे-धीरे परवान चढ़ी मोहब्बत
सिस्टर शिन ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, "मैं अभी भी जवान और आकर्षक थी। देफु ने मेरे साथ संपर्क बनाए रखा, तोहफे भेजे और सरप्राइज दिए।"
शुरू में सिस्टर शिन ने देफु के प्रपोजल को ठुकरा दिया था। दरअसल सिस्टर शिन के दिल को एक बात बार-बार कचोट रही थी, वह था 20 साल के उम्र का फासला। यहीं नहीं, दोनों के कदम में 30 सेंटीमीटर का अंतर और सांस्कृतिक भेदभाव ने भी सिस्टर शिन को असहज कर दिया था। हालांकि दोनों के प्यार को परवान चढ़ने में सिस्टर शिन के बेटे काइकाइ ने मदद की। फिर इस साल की शुरुआत में दोनों ने शादी कर ली और अब वे चीन के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे हैं।
8 जून को सिस्टर शिन ने अपनी गर्भावस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उम्र के कारण जोखिम तो हैं, लेकिन देफु के साथ यह सब सार्थक लगता है। अगले साल में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
सोशल मीडिया पर बवाल
इस अनोखी प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। कुछ लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल मानते हैं, तो कुछ इसे बनावटी कहानी कहकर खारिज कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह प्रेम कहानी कुछ ज्यादा ही परफेक्ट लगती है, जैसे कोई स्क्रिप्ट हो।"
वहीं, एक अन्य ने सवाल उठाया, "क्या सिस्टर शिन देफु के साथ रूस चली जाएंगी? उनकी उम्र तो शायद देफु के माता-पिता जितनी होगी, यह कैसे काम करेगा?"
यह भी पढ़ें: प्रेमी के किए दो टुकड़े... रियलिटी शो स्टार ने अपने ही ब्वॉयफ्रेंड का किया कत्ल, पुलिस अब भी तलाश रही सिर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।