चीन के युनान प्रांत के रुइली शहर में फिर बढ़े कोरोना के मामले, आवाजाही पर लगाई गई पाबंदी
चीन से शुरूआत हुई कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। वहीं अब हालात काबू में होने के बाद एक बार फिर से खबर है कि चीन के युनान प्रांत के रुइली शहर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।

बीजिंग, आइएएनएस। चीन के युन्नान प्रांत के रुइली शहर ने सोमवार को नए कोरोना वायरस मामलों के सामने आने के बाद आवाजाही यानि आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को शहर में स्थानीय रूप से प्रसारित तीन नए मामले सामने आने के बाद, अधिकारियों ने लोगों से रुइली में प्रवेश करने या छोड़ने से परहेज करने को कहा है। कोविड -19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए शहर के मुख्यालय ने कहा कि रुइली और वांडिंग क्षेत्र में एक सर्व-समावेशी न्यूक्लिक एसिड परीक्षण शुरू किया जाएगा, जिसमें सरकार परीक्षण से संबंधित सभी लागतों को वहन करेगी।
रुइली, जो म्यांमार के साथ चीन की सीमा पर स्थित है वहां 30 मार्च से स्थानीय रूप से प्रसारित दर्जनों कोविड -19 मामलों की सूचना दी है। महामारी विरोधी उपायों और कई शहरव्यापी कोविड -19 परीक्षण अभियानों के बीच अप्रैल में पुनरुत्थान थम गया। दिसंबर 2019 में हुबेई प्रांत के वुहान शहर में महामारी की उत्पत्ति के बाद से चीन ने अब तक 1,18,644 कोरोना वायरस मामलों और 5,508 मौतों की सूचना दी है। उन्होंने चीन में अब तक कोविड-19 के खिलाफ 1,189,495,322 टीके की डोज लगाई है।
बीते दो हफ्ते पहले चीन के गुआंगडोंग प्रांत में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई थी। इस वजह से सैकड़ों उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और दक्षिणी चीन में एक शहर के हिस्से को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को कुल 6 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं इसमें शेनझेन के दो और फोशान और डोंगगुआन में एक-एक मामला शामिल हैं।
कोराना के अन्य मामले प्रांतीय राजधानी ग्वांगझू में पाए गए थे और इसकी पुष्टि सबसे पहले उनके करीबियों के द्वारा पता चली। नए मामलों मे से एक शेन्जेन हवाई अड्डे पर मौजूद एक रेस्टोरेन्ट में काम करने वाली 21 वर्षीय वेट्रेस है। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस लड़की से कोराना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन पाया गया है। इसलिए इस लड़की से संपर्क में आए लगभग 110 लोगों को क्वारंटीन करने के आदेश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।