Move to Jagran APP

ताइवान को लेकर सामने आया चीन का व्‍हाइट पेपर आखिर क्‍यों है इतना खास, जानें इसकी Inside Story

ताइवान को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए चीन ने इसको लेकर जारी एक व्‍हाइट पेपर में कुछ खास बातों का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि वो एक देश दो सिस्‍टम की नीति पर विश्‍वास करता है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 11:38 AM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 12:55 PM (IST)
ताइवान को लेकर सामने आया चीन का व्‍हाइट पेपर आखिर क्‍यों है इतना खास, जानें इसकी Inside Story
ताइवान को लेकर पहले से ही काफी आक्रामक है चीन

नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। चीन ने ताइवान को अपनी मुख्‍यभूमि में मिलाने का इरादा काफी पहले से दुनिया के सामने जाहिर किया है। अब उसने इसको लेकर एक व्‍हाइट पेपर The Taiwain question and China Reunification in the 'New Era' जारी किया है। ये व्‍हाइट पेपर इसलिए भी खास हो गया है क्‍योंकि ये नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद जारी किया गया है। दूसरा इसलिए भी कि चीन ने कुछ दिन पहले ही ताइवान के चारों तरफ लाइव फायर ड्रिल को बंद करने का ऐलान किया है। इसके अलावा इस व्‍हाइट पेपर की कुछ और खास बात भी हैं। 

loksabha election banner
  • इस व्‍हाइट पेपर में कहा गया है कि चीन ताइवान के साथ एक देश दो सिस्‍टम की नीति को मानता है।
  • इसमें ये भी कहा है कि चीन के पास ताइवान को अपनी मुख्‍यभूमि में मिलाने के बाद यहां के विकास और यहां की मौजूदा सरकार के लिए भी नीतिया मौजूद हैं। 
  • व्‍हाइट पेपर में कहा गया है कि चीन ताइवान को मुख्‍यभूमि में मिलाने के बाद विश्‍वास को बढ़ाने के लिए काम करेगा। 
  • व्‍हाइट पेपर पर चीन के एक्‍सपर्ट का कहना है कि डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी के ताइवान के प्रति रुख को लेकर हैरान नहीं होना चाहिए, क्‍योंकि ताइवान को लेकर हमेशा से ही चीन का एक ही रुख रहा है। 
  • एक्‍सपर्ट मानते हैं कि ताइवान को मेनलैंड में मिलाने के बाद चीन वहां के लोगों को अपनी राय के साथ सहमत होने के लिए पूरा वक्‍त देगा। इसके अलावा वो अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को भी इसके लिए पूरा समय देगा कि ताइवान को मेनलैंड में शामिल करने से वहां की विकास और समृद्धि के अलावा शांति और स्थिरता में कभी कोई कमी नहीं आएगी।  
  • चीन के ग्‍लोबल टाइम्‍स का कहना है कि अमेरिका ताइवान को चीन की मुख्‍यभूमि में मिलाने में सबसे बड़ी रुकावट पैदा कर तनाव बढ़ाने का काम कर रहा है।
  • चीन सरकार के मुखपत्र के मुताबिक गुरुवार शाम 5 बजे (स्‍थानीय समयानुसार) चीन की पीएलए के 21 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और 6 पीएलए वारशिप को ताइवान ने ताइवान स्‍ट्रेट में डिटेक्‍ट किया था। इनमें से कुछ Median Line को पार कर चुके थे। चीन इस लाइन को नहीं मानता है। 
  • ताइवान अफेयर्स आफिस आफ स्‍टेट काउंसिल के प्रवक्‍ता का कहना है कि समय के साथ एक देश दो सिस्‍टम के स‍िद्धांत को ताइवान के लोग स्‍वीकार कर लेंगे।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.