Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    74 देशों के नागरिक अब बिना वीजा जा सकेंगे चीन; लिस्ट में भारत का नाम है या नहीं? पढ़ें ड्रैगन की क्या है नई चाल

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:15 PM (IST)

    चीन ने अपनी वीजा नीति में ढील दी है जिससे 74 देशों के नागरिक बिना वीजा के 30 दिनों तक यात्रा कर सकते हैं। इस कदम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। 2024 में दो करोड़ से अधिक विदेशी पर्यटक बिना वीजा के चीन आए जो कुल का लगभग एक-तिहाई है और पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है।

    Hero Image
    74 देशों के नागरिक अब बिना वीजा के 30 दिनों तक चीन में प्रवेश कर सकते हैं।(फाइल फोटो)

    एपी, वॉशिंगटन। विदेशी पर्यटक चीन में वापस लौट रहे हैं, क्योंकि देश ने अपनी वीजा नीति को अभूतपूर्व स्तर तक ढीला कर दिया है। 74 देशों के नागरिक अब बिना वीजा के 30 दिनों तक चीन में प्रवेश कर सकते हैं, जो पिछले नियमों की तुलना में एक बड़ा बदलाव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी सरकार ने पर्यटन, अर्थव्यवस्था और अपनी साफ्टपावर को बढ़ावा देने के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश का विस्तार किया है। राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन के अनुसार 2024 में दो करोड़ से अधिक विदेशी आगंतुक बिना वीजा के चीन में प्रवेश कर चुके हैं (जो कुल का लगभग एक-तिहाई) है और पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है।

    ऑस्ट्रिया में रहने वाले जार्जियाई नागरिक जार्जि शावदजे ने हाल ही में बीजिंग के 'टेम्पल ऑफ हेवेन' में अपनी यात्रा के दौरान कहा, ''यह वास्तव में लोगों को यात्रा करने में मदद करता है क्योंकि वीजा के लिए आवेदन करना और प्रक्रिया से गुजरना बहुत झंझट भरा होता है।''

    2023 में इन देशों को चीन ने दिया था फ्री वीजा

    हालांकि अधिकांश पर्यटन स्थलों पर अभी भी घरेलू पर्यटकों की संख्या विदेशी पर्यटकों से कहीं अधिक है। यात्रा कंपनियां और टूर गाइड अब गर्मियों की छुट्टियों के आगंतुकों के आने की उम्मीद में बड़े हुजूम के लिए तैयार हैं। दिसंबर 2023 में चीन ने फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन और मलेशिया के नागरिकों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश की घोषणा की। तब से लगभग पूरे यूरोप को इसमें शामिल किया गया है।

    पिछले महीने पांच लैटिन अमेरिकी देशों और उज्बेकिस्तान के नागरिकों को भी पात्रता मिली, इसके बाद चार पश्चिम एशिया के देशों को जोड़ा गया। 16 जुलाई को अजरबैजान के शामिल होने के साथ यह संख्या 75 तक पहुंच जाएगी।

    हालांकि, अमेरिका उनका सबसे बड़ा स्त्रोत बाजार बना हुआ है। जो उनके वर्तमान व्यवसाय का लगभग 30 प्रतिशत है, यूरोपीय यात्री अब उनके ग्राहकों का 15-20 प्रतिशत बनाते हैं, जो 2019 से पहले पांच प्रतिशत से कम था।

    शंघाई स्थित आनलाइन यात्रा एजेंसी ट्रिप.काम ग्रुप ने कहा कि वीजा-मुक्त नीति ने पर्यटन को काफी बढ़ावा दिया है। इस वर्ष की पहली तीन महीनों में चीन की यात्रा के लिए उनकी वेबसाइट पर हवाई, होटल और अन्य बु¨कग पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुनी हो गई हैं जिसमें 75 प्रतिशत आगंतुक वीजा-मुक्त क्षेत्रों से हैं।