Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को चीन ने दे डाली सलाह, कहा- ऐसी टिप्पणी न करें जो संबंधों को नुकसान पहुंचाती हैं

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 02:19 PM (IST)

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक बयान पर चीन ने पलटवार करते हुए कहा कि कनाडा को चीन के साथ संबंधों को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को ये बयान जारी किया है।

    Hero Image
    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को चीन ने दे डाली सलाह

    बीजिंग, रायटर्स। चीन, एशिया और यूरोप को साधने में लगातार लगा हुआ है। अब उसकी नजर कनाडा पर बनी हुई हैं। अमेरिका के साथ-साथ कनाडा भी चीन का पूरा विरोधी है। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को चीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया। ट्रूडो ने कहा कि चीन कनाडा और उनके इंस्टिट्यूशंस के खिलाफ एग्रेसिव गेम्‍स खेल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रूडो के इस बयान पर चीन ने अब पलटवार करते हुए कहा कि कनाडा को चीन के साथ संबंधों को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयानों का हवाला देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को ये बयान जारी किया।

    जस्टिन ट्रूडो को इस बात की आशंका

    जस्टिन ट्रूडो को आशंका है कि चीन, कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के इस बयान ने देश में खलबली मचा दी है। वहीं कनाडा की मीडिया में दावा किया गया है कि चीन ने अपने पुलिस अधिकारियों को कनाडा भेजा है जो चीन के मंसूबों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं कनाडा के पीएम की तरफ से दिया गया बयान बेतुका नहीं है।

    दरअसल, चीन नहीं चाहता कि उसकी विरोधी सरकार कनाडा की सत्ता में दोबारा आए। चीन चाहता है कि कनाडा में वो सरकार आए जो उसके प्रति नरम हो। चीन अपनी शक्तियों के साथ दुनिया में राज करना चाहता है और अमेरिका का वर्चस्व पूरी तरह से खत्म करना चाहता है। पीएम ट्रूडो का कहना है कि चीन के चुनाव में धांधली कराए जाने की आशंका के मद्देनजर पुख्‍ता सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

    लंदन में इमरान खान के समर्थक ने शरीफ के आफिस की दीवार को किया पेंट, जानें क्या लिखा

    जस्टिन ट्रूडो ने चीन पर लगाया आरोप

    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन लगातार देश के खिलाफ काम कर रहा है। बता दें कि कनाडा और चीन के बीच के द्विपक्षीय संबंध काफी लंबे समये से हैं। वर्ष 1970 में राजनायिक संबंधों की स्थापना बहुत पहले से हो गई थी। कनाडा, चीन के साथ संघीय, प्रांतीय, क्षेत्रीय और नगरपालिका स्तरों पर काम करता हैं। व्यापार और निवेश, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और संस्कृति भी इस मामले में शामिल हैं।

    इमरान खान का दावा- महीनों पहले मेरी हत्‍या की साजिश रची गई, बाल-बाल बचा; पैर से 3 गोलियां निकाली गईं