Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन का नया लक्ष्‍य, 2018 में गरीबी से आजाद होगी 10 मिलियन आबादी

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Mon, 05 Mar 2018 04:45 PM (IST)

    आज से शुरू हुए चीनी संसद में देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों के उद्धार पर जोर दिया।

    चीन का नया लक्ष्‍य, 2018 में गरीबी से आजाद होगी 10 मिलियन आबादी

    बीजिंग (एएनआई)। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को गरीब जनता के उद्धार की बात की। उन्‍होंने 2018 के अपने उद्देश्‍यों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 10 मिलियन लोगों को गरीबी से उबारने की बात की। इसमें से 2.8 मिलियन लोगों को इस वर्ष असुविधाजनक क्षेत्रों से स्‍थानांतरित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की शीर्ष विधायिका 13वें एनपीसी में सरकार की वर्क रिपोर्ट पेश करते हुए प्रधानमंत्री ली ने कहा, ‘गरीबी उत्‍थान प्रयासों को स्‍थानीय उद्योगों, शिक्षा व हेल्‍थकेयर में विकास के जरिए संभव बनाया जाएगा। उन्‍होंने आगे कहा, ‘उन क्षेत्रों को अधिक सहायता दी जाएगी जहां काफी अधिक गरीबी है और केंद्रीय बजट के तहत गरीबी कम करने के फंड को बढ़ाया गया है।

    चीनी प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गरीब जनसंख्‍या, बुजुर्गों, दिव्‍यांगों और गंभीर रोगों से ग्रस्‍त मरीजों के लिए पर्याप्‍त कदम उठाए जाएंगे ताकि इनकी सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्‍चित की जा सके। जो गरीबी से बाहर आ चुके हैं उनके लिए गरीबी राहत नीतियां अपरिवर्तित रहेंगी हालांकि यह जंग जारी रहेगी और नए गरीबों और जो वापस गरीबी की स्‍थिति में चले गए हैं उन्‍हें पर्याप्‍त समर्थन दिया जाएगा। इसके अलावा उन्‍होंने गरीबी उत्‍थान में भ्रष्‍टाचार और दुराचार को खत्‍म करने के लिए भी नए कदम उठाने का वादा किया।

    सोमवार से शुरू हुआ चीनी संसद सत्र 20 मार्च तक चलेगा। नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस (एनपीसी) चीन की राष्‍ट्रीय विधायिका है। 2017 में 2,924 सदस्‍यों के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा संसदीय निकाय है। पांच साल के लिए एनपीसी का चयन हुआ है। देश की राजधानी बीजिंग स्‍थित ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में इस वक्‍त वार्षिक सत्र का आयोजन होता है जो 10 से 14 दिनों तक चलता है।