Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आर-पार के मूड में चीन! टैरिफ वॉर पर अब ट्रंप को दिया करारा जवाब; Google पर भी कसा शिकंजा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:56 AM (IST)

    हाल ही में अमेरिका ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया था। चीन ने भी इसका करारा जवाब दिया है। चीन ने फैसला किया है कि अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामानों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है।

    Hero Image
    अमेरिका से आने वाले सामानों पर चीन ने 15 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, बीजिंग। चीन ने अमेरिका के 'टैरिफ वॉर' पर एक्शन लिया है। चीन ने फैसला किया है कि अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामानों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चीन Google के कामकाज की भी जांच करने वाला है। चीन का आरोप है कि गूगल एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन कर रहा है।

    अमेरिका ने चीन पर लगाया 10 फीसदी टैरिफ

    हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया था कि चीन पर 10 फीसदी इंपोर्ट टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के फैसले पर चीन ने आपत्ति जाहिर की थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि थी अमेरिका का यह एकतरफा फैसला विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन है।

    मेक्सिको और कनाडा पर ट्रंप ने लिया यू टर्न

    अमेरिका ने चीन के अलावा कनाडा और मेक्सिको पर भी टैरिफ लगाने का एलान किया था। हालांकि, कनाडा और ट्रंप के मामले पर ट्रंप ने यू टर्न ले लिया। कुछ दिनों पहले ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से फोन पर बात कर टैरिफ को टालने पर सहमति जताई।

    इसके बाद ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने निर्यात पर लगाए गए 25% टैरिफ को "कम से कम 30 दिनों" के लिए रोकने पर सहमति जताई है।

    यह भी पढ़ें: U-Turn पर यूटर्न... मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर नरम पड़े ट्रंप, ट्रूडो से फोन पर बात कर टैरिफ पर दिए राहत के संकेत