Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने 5 यात्रियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो उड़ानें निलंबित कीं

    By Avinash RaiEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:53 PM (IST)

    चीन ने कोरोना संक्रमण की वजह से मंगलवार को दो उड़ानों को निलंबित कर दिया। चीन के नागरिक उड्डयन नियामक (सीएएसी) ने 5 यात्रियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलीपीन एयरलाइंस की उड़ान और कंबोडिया एयरवेज की उड़ान को स्थगित करने की घोषणा की है।

    Hero Image
    चीन ने 5 यात्रियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो उड़ानें निलंबित कीं

    बीजिंग, एएनआइ / सिन्हुआ। चीन ने कोरोना संक्रमण की वजह से मंगलवार को दो उड़ानों को निलंबित कर दिया। चीन के नागरिक उड्डयन नियामक (सीएएसी) ने 5 यात्रियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलीपीन एयरलाइंस की उड़ान और कंबोडिया एयरवेज की उड़ान को स्थगित करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि मनीला से तियानजिन के लिए उड़ान PR314 और नोम पेन्ह से चेंगदू के लिए उड़ान KR961 का निलंबन 23 अगस्त से शुरू होने वाले दो सप्ताह तक चलेगा, क्योंकि 4 अगस्त को प्रत्येक उड़ान में पांच यात्रियों का कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

    सीएएसी ने कहा कि किसी भी एयरलाइन के उड़ानों को अन्य मार्गों पर स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं दी गई है। सीएएसी नीति के अनुसार, यदि कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले यात्रियों की संख्या पांच तक पहुंच जाती है, तो उड़ान निलंबन दो सप्ताह तक चलता हैं।

    पिछले दिनों चीन के लगभग 15 शहरों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मामले अचानक बढ़ने लगे थे। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नानजिंग के एयरपोर्ट से कोरोना वायरस के मामलों की शुरुआत हुई थी जिसके बाद यह पांच दूसरे प्रांतों तक फैल गया। रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसकी वजह से उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।

    चीन में डेल्टा वैरिएंट के मामलों से हालत लगातार बदतर होते दिख रहे है। डेल्टा वैरिएंट से चीन बुरी तरह से घिरा हुआ है। चीन में लोगों को घरों में रहने के लिए लगातार घोषणाएं की जा रहीं है। बाहर निकले पर उन्हें घर में सील कर देने की कहीं जा रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में 23 प्रंतों में से 13 प्रांतों के अधिकारी कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट को लेकर चिंतित है।