'आपको तो अरबों लोग सपोर्ट कर रहे', डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के बीच चीन ने की एलन मस्क की तारीफ; क्या है ड्रैगन का प्लान?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर एलन मस्क और ट्रंप के बीच विवाद गहरा गया है। मस्क ने बिल का विरोध करते हुए नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही है। इस मामले में चीन ने मस्क का समर्थन किया है। चीनी सोशल मीडिया पर MuskWantsToBuildAnAmericanParty हैशटैग वायरल हो रहा है जिसे लाखों बार देखा गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला चीफ एलन मस्क के बीच एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है। ट्रंप का महत्वाकांक्षी वन बिग ब्यूटीफुल बिल सीनेट से पास हो गया, जिसका एलन मस्क ने विरोध करते हुए कहा था कि अगर ये पारित हुआ तो वो नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे। इस पूरे मामले में अब चीन की भी एंट्री हो चुकी है और उसने एलन मस्क का समर्थन किया है।
मस्क ने इस बिल को पागलपन करार दिया था। हालांकि इससे अमेरिका के राष्ट्रीय ऋण में 3.3 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा होने की उम्मीद है। सीनेट से ये बिल जैसे ही पास हुआ, उसके बाद से MuskWantsToBuildAnAmericanParty का हैशटैग चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हो गया और इसे 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।
क्या बोले वीबो यूजर?
चीनी यूजर्स ने लिखा, "अगर एलन मस्क कोई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो उनकी तकनीक-संचालित मानसिकता राजनीति में नई ऊर्जा ला सकती है। परिवर्तन की संभावना महत्वपूर्ण है और देखने लायक है।"
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब आपका बहुत हो जाए तो उसे सहन की कोई जरूरत नहीं है।" इन सबके बीच एक यूजर ने ऐसी टिप्पणी की, जिसने पूरे चीन की भावना को व्यक्त किया। उसने कहा, "भाई मस्क, एक अरब से ज्यादा लोग हैं जो हमारी साइड से आपका समर्थन कर रहे हैं।"
चीन में अमेरिकी बिजनेसमैन को मिलता है समर्थन
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि चीन में कई अमेरिकी बिजनेसमैन को समर्थन मिलता आया है। इसी क्रम में टेस्ला प्रमुख मस्क भी उनकी उपलब्धियों और देश के साथ संबंधों की वजह से चीन में लोकप्रिय हैं। टेस्ला एकमात्र ऐसी कार कंपनी है जो चीन में घरेलू ब्रांड्स को कॉम्पिटीशन दे रही है।
एलन मस्क के चीनी प्रधानमंत्री ली यांग के साथ अच्छे संबंध हैं और उनकी मां मेय मस्क पहले से ही चीन में एक जानी-मानी हस्ती हैं। दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसे राष्ट्रपति रूप में उभरे हैं, जिसने अपने देश पर सबसे आक्रामक व्यापार युद्ध छेड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।