Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G7 समिट पर बौखलाया चीन, जापानी राजदूत को किया तलब; लगाया बदनाम करने का आरोप

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 22 May 2023 08:50 AM (IST)

    चीन ने G-7 शिखर सम्मेलन में चीन से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को लेकर जापानी राजदूत को तलब किया है। इससे पहले ब्रिटेन में चीनी दूतावास ने कहा था कि वह चीन-यूके संबंधों को और नुकसान से बचाने के लिए चीन की बदनामी बंद करे।

    Hero Image
    G7 समिट पर बौखलाया चीन, जापानी राजदूत को किया तलब (फाइल फोटो)

    बीजिंग (रायटर) , एजेंसी। चीन ने G-7 शिखर सम्मेलन में चीन से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को लेकर जापानी राजदूत को तलब किया है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि चीन के उप विदेश मंत्री सन वेइदॉन्ग ने जापान के राजदूत को समूह ऑफ सेवन (G7) शिखर सम्मेलन में चीन से जुड़े मुद्दों पर विरोध दर्ज कराने के लिए जापानी राजदूत को तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के उप विदेश मंत्री ने जापान पर उठाए सवाल

    चीन के उप विदेश मंत्री ने कहा कि जापान ने जी7 शिखर सम्मेलन में चीन को बदनाम करने और हमला करने के लिए गतिविधियों और संयुक्त घोषणाओं में अन्य देशों के साथ सहयोग किया गया। चीन के आंतरिक मामलों में पूरी तरह से हस्तक्षेप किया है। उन्होने 1972 के चीन-जापान संयुक्त वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि जापान ने अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों और चीन-जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों की भावना का उल्लंघन किया है।

    चीन ने जताया कड़ा विरोध

    उन्होंने कहा कि जापान की कार्रवाई चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों के लिए हानिकारक है और चीन इसका कड़ा विरोध करता है। सन ने कहा कि जापान को चीन के बारे में अपनी समझ को सुधारना चाहिए, रणनीतिक स्वायत्तता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन और जापान के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को वास्तव में बढ़ावा देना चाहिए।

    ब्रिटेन में चीनी दूतावास ने इससे पहले लंदन से चीन की निंदा करने और बदनाम करने से रोकने को कहा था. ताकि चीन-ब्रिटेन संबंधों को और नुकसान न पहुंचे।