Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China: कोल माइन दुर्घटना में 16 मजदूरों की मौत, पैंझोउ शहर की सभी कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 09:09 AM (IST)

    चीन के गुइझोउ प्रांत में सरकारी स्वामित्व वाली कोयला खदान (coal mine accident) में रविवार को दुर्घटना हुई। इस हादसे में लगभग 16 मजदूरों की मौत हुई है। गुइझोउ पैनजियांग रिफाइंड कोल कंपनी के सभी मजदूर थे। गौरतलब है कि फरवरी में इनर मंगोलिया क्षेत्र में खदान के ढहने से 53 लोगों की मौत हो गई थी।अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा में सुधार के लिए उपायों की घोषणा की है।

    Hero Image
    पैंझोउ शहर की सभी कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद (Image: Representative)

    बीजिंग (रॉयटर्स)। दक्षिणी चीन के गुइझोउ प्रांत के पैंझोउ शहर में एक कोयला खदान दुर्घटना हुआ है। रविवार को हुए इस भीषण हादसे में लगभग 16 मजदूरों की मौत हो गई।

    गुइझोउ पैनजियांग रिफाइंड कोल कंपनी के यह सभी मजदूर थे। खदान के मालिक ने सोमवार को शंघाई स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी। शंघाई स्थित कमोडिटी कंसल्टेंसी मिस्टील के अनुसार, इस हादसे के बाद पैंझोउ शहर की सभी कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोकिंग कोल की है खदान, जहां हुआ हादसा

    गुइझोऊ के खान सुरक्षा प्रशासन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अब तक इस हादसे की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मिस्टील कंपनी के अनुसार, इस क्षेत्र की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 52.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है, जो ज्यादातर कोकिंग कोल है। यह चीन की कोकिंग कोल उत्पादन क्षमता का लगभग 5% है।

    यह भी पढ़े: US: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनकर तैयार, 185 एकड़ में बने मंदिर का इस दिन होगा उद्घाटन

    सभी खदानों में सुरक्षा निरीक्षण का आदेश

    एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी पैनजियांग कोल ने अपनी सभी खदानों में सुरक्षा निरीक्षण का आदेश दिया है। इसके अलावा सुरक्षित उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय भी किए हैं। कंपनी लगभग 17.3 मिलियन टन की कुल क्षमता वाली सात कोयला खदानों का संचालन करती है। मिस्टील के अनुसार, जिस खदान में दुर्घटना हुई उसकी वार्षिक क्षमता 3.1 मिलियन टन है।

    पहले भी हुए ऐसे हादसे

    चीन में यह पहली ऐसी दुर्घटना नहीं है, इससे पहले कई कोयला खदानों में ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी है। फरवरी में इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक खुले गड्ढे वाली खदान के ढहने से 53 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा में सुधार के लिए उपायों की घोषणा की है।

    यह भी पढ़े: Canada फिर हुआ बेनकाब, ट्रूडो और जेलेंस्की की मौजूदगी में संसद में हिटलर के साथ लड़ने वाले सैनिक का हुआ सम्मान