Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने म्यांमार के साथ सीमा पर तेजी से बढ़ते नए कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट जारी की

    By Ashisha SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 03:34 PM (IST)

    चीन ने मंगलवार को नए पुष्ट कोविड-19 मामलों की अब तक की सबसे ज्यादा दैनिक रिपोर्ट जारी की है। जो दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में आयातित संक्रमणों में वृद्धि से प्रेरित है जहां पड़ोसी म्यांमार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है

    Hero Image
    चीन ने म्यांमार के साथ सीमा पर तेजी से बढ़ते नए कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट जारी की

    बीजिंग / शंघाई रायटर। जनवरी 2021 के बाद से चीन ने मंगलवार को नए पुष्ट कोविड-19 मामलों की अब तक की सबसे ज्यादा दैनिक रिपोर्ट जारी की है। जो दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में आयातित संक्रमणों में वृद्धि से प्रेरित है, जहां पड़ोसी म्यांमार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। यकीनन यह बढ़ते हुए मामले चीन और म्यांमार दोनों के लिए चिंता का विषय है। कोविड-19 महामारी से जूझ रहे दोनों देशों में अधिकांश नए मामले तेजी से ‌जुड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जारी की रिपोर्ट

    नए संक्रमण में हो रही तेजी से वृद्धि के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बयान में कहा कि मुख्यभूमि चीन ने 19 जुलाई 2021 को 65 नए पुष्ट मामले दर्ज किए थे, जबकि एक दिन पहले 18 जुलाई को 31 मामले दर्ज किए गए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा यह बताया गया कि यह आंकड़ा 30 जनवरी के बाद सबसे अधिक था, जब 92 नए मामले सामने आए थे। 19 जुलाई को जारी की गई रिपोर्ट में अधिकांश नए मामले में आयातित संक्रमणों का हिसाब अधिक था। जिनमें से 41 नए मामले युन्नान ने विदेशों से उत्पन्न संक्रमणों को दर्ज किया। यह मामले उन सभी चीनी नागरिक में पाए गए जो हाल ही में म्यांमार

    से लौटे थे।

    कोविड-19 का नया संक्रमण

    कोविड-19 महामारी पहले से ही तबाही मचा रही है। ऐसे में कोविड-19 का नया संक्रमण

    'डेल्टा वेरिएंट' लोगों को विचलित कर रहा है। फिलहाल संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह सैन्य संचालित म्यांमार में संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों से लड़ने के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। एमआरटीवी टेलीविजन ने बताया कि चीन में सोमवार को कोविड-19 से 281 मौतों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वहीं नए संक्रमण का 5,189 मामला सामने आया है। युन्नान में मामलों की वर्तमान लड़ाई 4 जुलाई को शुरू हुई, और म्यांमार के साथ चीन की सीमा पर दो छोटे शहरों रुइली और लोंगचुआन में केंद्रित है। रुइली शहर महामारी के चौथे प्रकोप से जूझ रहा है। रुइली ने 19 जुलाई के लिए स्थानीय रूप से प्रसारित सात नए मामलों की सूचना दी, जबकि लोंगचुआन में एक था। युन्नान के उप-गवर्नर ज़ोंग गुओइंग ने रविवार को रुइली का दौरा करते हुए आगे के प्रसारण को रोकने के लिए 'लोहे का किला' स्थापित करने का वादा किया। जिससे कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। वहीं बाहर से आए नए संक्रमण की रोकथाम के लिए ज़िशुआंगबन्ना के प्रान्त में, जो म्यांमार के साथ एक लंबी और झरझरा सीमा साझा करता है, पुलिस ने सभी आने वाले और बाहर जाने वाले यातायात का निरीक्षण करने के लिए सभी सड़कों पर चौकियां स्थापित की हैं।

    चीन के कुल COVID-19 मामले अब 92,342 तक पहुंच गए हैं, जिनमें 4,636 की मौतें हुई हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner