Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में फिर लगा लाकडाउन, 11 प्रांतों में बढ़ा कोरोना का कहर

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 03:01 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के प्रवक्ता मी फेंग ने रविवार को कहा कि 17 अक्टूबर से देश में कई इलाकों में फिर से कोरोना का कहर देखने को मिला है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह और अधिक फैल सकता है।

    Hero Image
    11 प्रांतों में कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले

    बीजिंग, एएनआइ। चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी दर्ज की गई है, जिसे देखते हुए सरकार ने लाकडाउन लगा दिया है। पिछले एक हफ्ते में 11 प्रांतों में कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीनी सरकार ने यह निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के प्रवक्ता मी फेंग ने रविवार को कहा कि 17 अक्टूबर से देश में कई इलाकों में फिर से कोरोना का कहर देखने को मिला है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह और अधिक फैल सकता है। मी के अनुसार देश की 75 फीसद आबादी यानी कि एक अरब से भी ज्यादा लोगों के टीकाकरण के बावजूद ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है।

    कोरोनो वायरस के संक्रमण के प्रसार ने चीनी सरकार को चिंतित कर दिया है, जिस कारण संक्रमणों पर रोक लगाने के लिए एक सख्त जीरो-कोविड ​​​​नीति पर जोर दिया जा रहा है। 

    देश के एक तिहाई प्रांतों और इलाकों में प्रकोप ज्यादा देखा गया है, जिनमें इनर मंगोलिया, गांसू, निंग्जिया, गुइझोउ और बीजिंग शामिल हैं। प्रशासन ने ट्रेवल एजेंसियों पर राज्यों से बाहर टूर आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को चीन की राजधानी में प्रवेश के लिए नियमों को सख्त कर दिया गया है। इसके तहत प्रवेश के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के अलावा 14 दिनों के लिए स्वास्थ्य निगरानी से गुजरना होगा।

    चीन के गांसू प्रांत के सभी पर्यटन स्थल बंद

    कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को चीन के गांसू प्रांत में सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया। बीजिंग में संक्रमितों की कुल संख्या 21 होने पर राष्ट्रीय राजधानी के एक हिस्से को कोविड के लिए मध्यम जोखिम वाला क्षेत्र व एक आवासीय परिसर को उच्च जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया। देश में बढ़ते मामलों के लिए डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।