Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China Rain News: चीन में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 11 की मौत, 27 लापता; मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 10:33 AM (IST)

    चीन की राजधानी बीजिंग और इसके आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। चीनी राज्य मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बाढ़ में 27 लोग लापता हो चुके हैं। मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    चीन में बारिश से तबाही (फोटो, रॉयटर्स)

    बीजिंग, एजेंसी। चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की खबर है। चीनी राज्य मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बाढ़ में 27 लोग लापता हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिनों की लगातार हो रही भारी बारिश के बाद पश्चिमी बीजिंग के जिले मेंटौगौ में दो लोग मृत पाए गए। वहीं रविवार से मेंटौगौ, बीजिंग के अन्य बाहरी जिले पिछले दशक में सबसे भारी बारिश का सामना कर रहे हैं।

    21 जुलाई 2012 के बाद सबसे तेज बारिश

    वहीं, शनिवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के बीच, बीजिंग की औसत वर्षा 138.3 मिमी थी, जिसमें कुल 2.097 बिलियन क्यूबिक मीटर वर्षा हुई। बीजिंग नगर बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के डिप्टी कमांडर लियू बिन ने कहा, "बीजिंग में औसत वर्षा 21 जुलाई 2012 के तूफान के स्तर को छू गया, जिसमें भारी बारिश ने 79 लोगों की जान ले ली थी इस बार फांगशान और मेंटौगौ जिलों में औसत वर्षा 400 मिलीमीटर तक पहुंच गई है, जो "21 जुलाई 2012" में हुई वर्षा से कहीं अधिक है।"

    52,384 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

    बीजिंग नगरपालिका बाढ़ नियंत्रण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजिंग शहर में सोमवार रात 8 बजे तक बाढ़ से प्रभावित 52,384 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके अलावा बाढ़ के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसकी वजह से 107 पर्वतीय सड़कों को बंद करना पड़ा है।

    भूस्खलन जैसी आपदाओं का मंडरा रहा खतरा

    बीजिंग के बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अनुसार, बारिश के कारण मेंटौगौ के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इसके अलावा यहां भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। बीजिंग नगर मौसम विज्ञान ने सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश और तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि बुधवार तक बीजिंग के फैंगशान, मेंटौगौ और फेंगताई जिलों में भूस्खलन और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा है।

    बाढ़ से रेलवे स्टेशन बंद

    चीन की राज्य मीडिया ने बताया कि बारिश के कारण रेलवे स्टेशनों के बंद कर दिया गया है और बाढ़ प्रभावित लोगों को स्कूल जिम में शिफ्ट किया गया है। लोगों के घरों में पानी भर गया है, सड़कें टूट गई हैं और कारें बाढ़ में बह गई हैं।

    दरअसल, राजधानी बीजिंग में सामान्य तौर पर कम वर्षा होती है, यहां का मौसम आमतौर पर मध्यम और शुष्क होता है। वहीं, उत्तरी चीन के अन्य हिस्सों में भी कम बारिश होती है, लेकिन इस बार बारिश ने यहां भारी नुकसान पहुंचाया है।