भूटान से 'जबरन' राजनयिक संबंध स्थापित करना चाहता है चीन, सीमा संबंधी मुद्दे सुलझाने का बना रहा दबाव
चीन ने भूटान से राजनयिक संबंध स्थापित करने और सीमा संबंधी मुद्दों को जितनी जल्दी हो सके सुलझाने को कहा है। बीजिंग यह दबाव दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को कानूनी रूप देने के लिए बनाए हुए है। चीन-भूटान के बीच सीमा वार्ता में शामिल होने के लिए बीजिंग पहुंचे भूटान के विदेश मंत्री डा. टांडी दोर्जी ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की।

पीटीआई, बीजिंग। चीन ने भूटान से राजनयिक संबंध स्थापित करने और सीमा संबंधी मुद्दों को 'जितनी जल्दी हो सके' सुलझाने को कहा है। बीजिंग यह दबाव दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को 'कानूनी रूप' देने के लिए बनाए हुए है।
भूटान के विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री से की मुलाकात
चीन-भूटान के बीच सीमा वार्ता में शामिल होने के लिए बीजिंग पहुंचे भूटान के विदेश मंत्री डा. टांडी दोर्जी ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान वांग ने दोर्जी से कहा कि राजनयिक संबंधों की बहाली दोनों देशों के दीर्घकालिक हितों को पूरा करेगी।
वांग ने कहा, 'सीमा वार्ता का समापन और चीन-भूटान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना दोनों देशों के दीर्घकालिक एवं मौलिक हितों की पूरी तरह से पूर्ति करेगा।
चीन के विदेश मंत्री ने दोर्जी से कहा,
चीन भूटान के साथ समान दिशा में काम करने, ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने, इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने और चीन-भूटान के बीच दोस्ताना रिश्तों को कानूनी रूप में विकसित करने के लिए तैयार है।
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोर्जी ने कहा कि भूटान 'एक-चीन सिद्धांत' का दृढ़ता से समर्थन करता है, जिसका अर्थ है कि ताइवान और तिब्बत चीन का हिस्सा हैं और वह सीमा मुद्दे के जल्द समाधान के लिए चीन के साथ काम करने और राजनयिक संबंध कायम करने की राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
भारत और भूटान ने नहीं किए हैं सीमा समझौते पर हस्ताक्षर
चीन और भूटान के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन दोनों देशों के अधिकारी समय-समय पर दौरों के जरिये द्विपक्षीय संवाद बनाए रखते हैं। चीन ने अपने 12 अन्य पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद सुलझा लिया है, लेकिन भारत और भूटान दो ऐसे देश हैं, जिन्होंने बी¨जग के साथ सीमा समझौतों पर अभी हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।