Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी बधाई तो चीन को लग गई मिर्ची, बोला- भारत को समझना चाहिए...

    चीन ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देने और भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति पर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत को तिब्बत से जुड़े मुद्दों की संवेदनशीलता को समझना चाहिए और दलाई लामा की अलगाववाद विरोधी प्रकृति को पहचानना चाहिए। चीन ने इस मामले पर भारतीय पक्ष के समक्ष विरोध जताया है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    माओ ने आरोप लगाया कि 14वें दलाई लामा एक राजनीतिक निर्वासित हैं।

    पीटीआई, बीजिंग। चीन को एक बार फिर से मिर्ची लग गई है। चीन ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई देने और समारोह में भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने इस बात पर भी जोर दिया कि नई दिल्ली को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर बीजिंग की संवेदनशीलता को पूरी तरह समझना चाहिए।

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि तिब्बत से संबंधित मामलों पर चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट है और सभी के सामने है।

    माओ प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई देने और उनके जन्मदिन समारोह में वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

    दलाई लामा एक राजनीतिक निर्वासित हैं: चीन

    माओ ने आरोप लगाया कि 14वें दलाई लामा एक राजनीतिक निर्वासित हैं। वह लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और धर्म की आड़ में शिजांग को चीन से अलग करने का प्रयास करते रहे हैं।

    गौरतलब है चीन तिब्बत को शिजांग कहता है। उन्होंने कहा, "भारत को शिजांग से जुड़े मुद्दों की संवेदनशीलता को पूरी तरह समझना चाहिए और 14वें दलाई लामा की अलगाववाद विरोधी प्रकृति को पहचानना चाहिए और शिजांग से जुड़े मुद्दों पर चीन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए।"

    'प्रेम, करुणा और धैर्य प्रतीक है दलाई लामा'

    उन्होंने कहा कि भारत को समझदारी से काम लेना चाहिए और इस मुद्दे का इस्तेमाल चीन के आंतरिक मामलों में दखल देने के लिए नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले पर "चीन ने भारतीय पक्ष के समक्ष विरोध जताया है।"

    प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दलाई लामा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पहले किडनैपिंग, फिर प्राइवेट पार्ट पर... एक्टर दर्शन केस की नकल कर गर्लफ्रेंड के लिए रची खौफनाक वारदात