ट्रंप पर गोली चलते ही चीन की हुई बल्ले-बल्ले, हमले के तुरंत बाद प्रिंट कराकर ऑनलाइन बेचने लगे ये खास T-Shirts
अमेरिका के पेन्सिलवेनिया रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के तुरंत बाद वायरल तस्वीरों वाली टी-शर्टों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई। चीनी बिक्रेताओं ने हमले के तुरंत बाद ट्रंप के नाम की टी-शर्ट प्रिंट करवा कर खास संदेश के साथ ऑनलाइन बेचने लगे। हमले के कुछ मिनटों में चीन और अमेरिका में 2000 से ज्यादा टी-शर्टों की बिक्री हो गई।

जागरण न्यूज नेटवर्क, बीजिंग। अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाए जाने के लगभग दो घंटे बाद , चीनी ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास से बचने के ठीक बाद के पल को कैद करने वाली तस्वीरों के साथ टी-शर्ट बेचना शुरू कर दिया। इस तस्वीर में ट्रंप के चेहरे पर खून लगा हुआ है और वह मुठ्ठी भींचकर अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
चीन के रिटेलरों की हो गई मौज
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले के दो घंटे के भीतर टी-शर्ट की पहली खेप अलीबाबा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर बिक्री के लिए रवाना हो गई।
चीनी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ताओबाओ के एक विक्रेता ली जिनवेई ने कहा, "हमने गोलीबारी के बारे में खबर देखते ही ताओबाओ पर टी-शर्ट डाल दी। हालांकि, हमने उन्हें प्रिंट भी नहीं किया था, और तीन घंटे के भीतर हमें चीन और अमेरिका दोनों से 2,000 से अधिक ऑर्डर मिले।"
ली जिनवेई ने बताया कि टी-शर्ट फैक्ट्री उत्तरी प्रांत हेबै में है। इसलिए ऑर्डर आने पर टी-शर्ट फैक्ट्रियों ने बस संबंधित तस्वीरों को डाउनलोड किया और अपनी डिजिटल प्रिंटिंग क्षमताओं का इस्तेमाल करके तेजी से माल तैयार कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री में लगभग 1 मिनट में एक टी-शर्ट तैयार किया जा सकता है।
टी-शर्ट पर क्या लिखा है?
डोनाल्ड ट्रंप की टी-शर्ट पर उन पर किए गए हमले वाली तस्वीर है, जिसमें लिखा है 'शूटिंग मेक्स मि स्ट्रान्गर' यानी हमला हमें और अधिक मजबूत बनाता है। ट्रंप के नाम खास संदेश वाली बनाई गई टी-शर्ट की पहली खेप लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर रात 8.40 बजे बिक्री के लिए चली गई। दुनिया भर की प्रतिक्रिया सामने आने से पहले ही चीनी रिटेलरों ने इसे बिक्री पर लगा दिया।
गोलीबारी में बाल-बाल बचे ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप जब मंच पर भाषण दे रहे थे तभी उनके ऊपर गोलियां चलाई गई। गोलियों की आवाज सुनकर ट्रंप नीचे झुक गए और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चारों तरफ से कवर कर लिया। इसके बाद ट्रंप ऊपर उठे और मुठ्ठी बांध कर मंच से अपना हाथ हिलाया। इस घटना में उनको चोट आईं और उनका चेहरा खून से लाल हो गया। इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।