3 महीने में 85 हजार भारतीय पहुंचे चीन, आसानी से मिल रहा वीजा; जानिए क्या है वजह
भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने बताया कि हालिया वीजा छूट के बाद 9 अप्रैल 2025 तक भारतीय नागरिकों को 85000 से अधिक वीजा जारी किए गए हैं। चीन जाने वाले भारतीयों को लंबी वीजा प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता। इन्हें बायोमेट्रिक से लेकर एडवांस अपॉइंटमेंट तक से छूट मिलती है। भारतीयों को वीजा का शुल्क भी बेहद कम चुकाना पडृता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घूमने के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं। दुनिया का हर देश अपने यहां भारतीय टूरिस्टों के लिए पलकें बिछाकर खड़ा रहता है। इसकी वजह भी है। दरअसल ट्रिप के दौरान भारतीय दिल खोलकर खर्च करते हैं।
अब ताजा आंकड़ों से सामने आया है कि भारतीय चीन जाने में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बीते 3 महीने में ही चीन में करीब 85 हजार भारतीयों को वीजा जारी किया है। कोरोना काल के बाद ये पहला मौका है कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीय घूमने के लिए चीन की ओर रुख कर रहे हैं।
चीन ने आसान की वीजा प्रक्रिया
- चीन के राजदूत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि '9 अप्रैल 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने इस वर्ष चीन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीज़ा जारी किए हैं। चीन की यात्रा करने के लिए अधिक से अधिक भारतीय मित्रों का स्वागत है, ताकि वे खुले, सुरक्षित, जीवंत, ईमानदार और मैत्रीपूर्ण चीन का अनुभव कर सकें।'
- बता दें कि चीन ने भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। भारतीयों को वीजा के लिए एडवांस अपॉइंटमेंट नहीं बुक करनी पड़ती है। कम समय के लिए चीन जाने वाले भारतीयों को बायोमेट्रिक से भी छूट है।
- चीन जाने की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए वीजा की फीस भी बेहद कम कर दी गई है। वीजा अप्रूवल के प्रोसेस में लगने वाला समय काफी कम हो गया है और भारतीय टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए चीन कई इवेंट्स भी ऑर्गनाइज कर रहा है।
कोरोना के बाद पड़ा था असर
कोरोना के दौर ने सिर्फ चीन ही नहीं, दुनियाभर में टूरिज्म को प्रभावित किया था। चीन ने वीजा प्रक्रिया को एक समय के लिए स्थगित कर दिया था। बाद में क्वारंटीन के नियमों की वजह से भी भारतीयों ने चीन को स्किप करना शुरू कर दिया था।
As of April 9, 2025, the Chinese Embassy and Consulates in India have issued more than 85,000 visas to Indian citizens traveling to China this year. Welcome more Indian friends to visit China, experience an open, safe, vibrant, sincere and friendly China. pic.twitter.com/4kkENM7nkK
— Xu Feihong (@China_Amb_India) April 12, 2025
अमेरिका के साथ खराब होते रिश्तों के बीच चीन भारत के साथ दोस्ती बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। चीन के राजदूत का पोस्ट इसी दिशा में किया गया है। चीन ने भारतीयों को वीजा प्रक्रिया में छूट देकर मैत्रीपूर्ण रिश्ते को मजबूती देने की पहल पहले ही कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।