Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tariff War: ट्रंप की सख्ती से घबराया चीन, टैरिफ वार के बीच ईयू की शरण में पहुंचा ड्रैगन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:48 AM (IST)

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के सदस्य स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ बीजिंग में बैठक के दौरान चिनफिंग ने कहा निष्पक्ष और उचित वैश्विक शासन प्रणाली को बढ़ावा देना चाहिए और विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखना चाहिए। बता दें कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा की थी।

    Hero Image
    टैरिफ वार की आशंका के बीच ईयू पर डोरे डाल रहा चीन (फोटो- रॉयटर)

     एपी, बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बढ़ते टैरिफ संघर्ष के बीच चीन अब बहुपक्षवाद और शांति की बातें करने लगा है। वह ईयू देशों पर डोरे डालने लगा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से वाशिंगटन की धौंस-धमकी का मिलकर विरोध करने आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिनफिंग ने कहा विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखना जरूरी

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के सदस्य स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ बीजिंग में बैठक के दौरान चिनफिंग ने कहा, निष्पक्ष और उचित वैश्विक शासन प्रणाली को बढ़ावा देना चाहिए और विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखना चाहिए।

    उन्होंने यूरोपीय संघ से अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करने, आर्थिक वैश्वीकरण और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक माहौल की रक्षा के लिए मिलकर काम करने तथा धौंस-धमकी का मिलकर विरोध करने का आह्वान किया।

    अमेरिका ने चीन पर लगाया 145 फीसदी टैरिफ

    गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि अधिकांश चीनी वस्तुओं पर उसकी टैरिफ दर 145 प्रतिशत लगाया गया है। शी से मुलाकात के बाद सांचेज ने कहा कि स्पेन यूरोपीय संघ और चीन के बीच अधिक संतुलित संबंधों, मतभेदों का बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने, तथा साझा हितों के क्षेत्रों में अधिक सहयोग के पक्ष में है।

    सांचेज की यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा की थी। हालांकि अमेरिका ने भारत सहित 75 से अधिक देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ के अमल को स्थगित करने की घोषणा की है।

    दक्षिण पूर्व एशिया का दौरा करेंगे चिनफिंग

    चीन के राष्ट्रपति जिनफिंग अगले सप्ताह दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों के दौरे पर जाएंगे। यह इस साल की उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। यात्रा का उद्देश्य अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार तनाव के बीच पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करना है।

    मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा पर रहेंगे चिनफिंग

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि शी 14-15 अप्रैल तक वियतनाम और 15-18 अप्रैल तक मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा पर रहेंगे। ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ से प्रभावित कुछ देश - कंबोडिया 49 प्रतिशत, वियतनाम 46 प्रतिशत और मलेशिया 24 प्रतिशत - ने राहत के लिए अमेरिका से संपर्क किया है।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश जैसे विकासशील देशों के लिए भयावह होगा ट्रेड वार, टैरिफ से होने वाला नुकसान आशंका बहुत बड़ा