Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China जल्द हटाने जा रहा यह बड़ी पाबंदी, 2020 के बाद पहली बार विदेशियों के लिए जारी करेगा सभी प्रकार के वीजा

    China Visa रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन हैनान द्वीप और शंघाई में रुकने वाले क्रूज जहाजों सहित कई स्थानों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश फिर से शुरू करेगा। इसके लिए वहां सभी तरह की तैयारियां शुरू हो गई है।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 14 Mar 2023 08:48 AM (IST)
    Hero Image
    China जल्द हटाने जा रहा यह बड़ी पाबंदी (फाइल फोटो)

    बीजिंग, एजेंसी। चीन ने कहा कि वह बुधवार से विदेशियों को वीजा की सभी श्रेणियों को फिर से जारी करना शुरू कर देगा। तीन साल पहले कोविड ​​-19 के प्रसार से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंध को हटा देगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने सोमवार को अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित अपने देश के दूतावास से यह घोषणा की। दूतावास के नोटिस में कहा गया है कि अब नए यात्रा दस्तावेजों की समीक्षा और अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा, 28 मार्च, 2020 से पहले जारी किए गए वैध वीजा धारकों को एक बार फिर चीन में प्रवेश की अनुमति देंगे। 

    पर्यटकों के लिए खुलेगा हैनान का दक्षिणी द्वीप

    विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चीन में जिन क्षेत्रों में महामारी से पहले वीजा की आवश्यकता नहीं थी, वे वीजा मुक्त प्रवेश पर वापस आ जाएंगे। इसमें हैनान का दक्षिणी पर्यटक द्वीप और शंघाई बंदरगाह से गुजरने वाले क्रूज जहाज शामिल होंगे।

    हांगकांग और मकाऊ से विदेशियों के लिए ग्वांगडोंग के दक्षिणी विनिर्माण केंद्र में वीज़ा-मुक्त प्रवेश भी फिर से शुरू किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि 28 मार्च, 2020 से पहले जारी किए गए वीजा रखने वाले विदेशी भी चीन में प्रवेश कर सकेंगे।