Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन ने बना ली दुनिया की सबसे फास्ट बुलेट ट्रेन, स्पीड इतनी कि टूट गए सारे रिकॉर्ड; क्यों है खास?

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 04:06 PM (IST)

    चीन जल्द ही CR450 बुलेट ट्रेन लॉन्च करने वाला है, जिसकी टॉप स्पीड 450 किमी प्रति घंटा है। यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। CR450 का प्री-सर्विस ट्रायल चल रहा है और इसे जल्द ही व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन को 0 से 350 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 4 मिनट 40 सेकंड लगते हैं। CR450 को डिजाइन करने में 5 साल लगे हैं।

    Hero Image

    CR450 के प्रोटोटाइप को नवंबर 2024 में पेश किया गया था (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाईस्पीड ट्रेनों के मामले में वैसे तो चीन का कोई जवाब नहीं है। लेकिन चीन है कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगा रहता है। चीन में जल्द ही CR450 बुलेट ट्रेन लॉन्च होने वाली है। इस बुलेट ट्रेन की टॉप स्पीड 450 किमी प्रति घंटा है औैर यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CR450 बुलेट ट्रेन का अभी प्री-सर्विस ट्रायल चल रहा है और जल्द ही इसे कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए चीन की पटरियों पर उतार दिया जाएगा। CR450 के प्रोटोटाइप को नवंबर 2024 में पेश किया गया था। इसे 0 से 350 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज 4 मिनट 40 सेकेंड लगते है, जो मौजूदा CR400 ट्रेन से एक मिनट कम समय है।

    ट्रेन की टॉप स्पीड 450 KMPH

    चीन के शंघाई-चोंगकिंग-चेंगदू रेल लाइन पर CR450 ने ट्रायल के दौरान 450 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल की थी, जिसके बाद यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन बन गई है। CR450 ने अब तक 6 लाख किलोमीटर की ऑपरेशनल टेस्टिंग पूरी कर ली है। CR450 के डिजाइन में बंद बोगियां और लोअर स्कर्ट पैनल को शामिल किया गया है, जो एयर ड्रैग को 22 फीसदी कम करते हैं।

    इसका नोज कोन भी 15 मीटर लंबा है, जो पिछले मॉडलों के मुकाबले 2.5 मीटर अधिक है। इससे ट्रेन का एयरोडायनमिक पेनीट्रेशन बढ़ाता है। CR450 पिछले मॉडल के मुकाबले 20 सेंटीमीटर छोटी और 55 टन हल्की है, जिससे एक्सेलेरेशन और एनर्जी सेविंग बढ़ती है।

    CR450 को डिजाइन करने में 5 साल लगे हैं। चीन ने रिसर्चर और इंजीनियर ने इसे बनाने में कड़ी मेहनत की है और इसे यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक बनाने का प्रयास किया गया है। 2026 में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद चीन हाई स्पीड रेल में एक वैश्विक लीडर बन जाएगा।