Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China Coronavirus: चीन ने दुनिया के सामने कबूला सच, पिछले महीने कोरोना से करीब 60 हजार लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 09:56 PM (IST)

    चीन में कोरोना के लाखों मामले सामने आ चुके हैं और कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच कोरोना वायरस से 59938 लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    चीन ने दुनिया के सामने कबूला सच, पिछले महीने कोरोना से करीब 60 हजार लोगों की मौत।

    बीजिंग, पीटीआई। चीन में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछले महीने से लेकर अब तक देशभर में कोरोना के लाखों मामले सामने आ चुके हैं और कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच कोरोना वायरस से 59,938 लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में कोविड से करीब 60 हजार मौतें

    चीन की ओर से यह जानकारी तब सामने आई है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि बीजिंग महामारी की भयावहता को अत्यधिक कम रिपोर्ट कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा मामलों के विभाग के निदेशक जिओ याहुई ने कहा कि चीन में कोविड संक्रमण के कारण सांस लेने में दिक्कत के कारण 5503 मौतें दर्ज की गईं।

    चीन ने दुनिया के सामने कबूला सच

    इसके अलावा 54,435 लोगों की मौत कोविड संक्रमण से हुई है हालांकि, इसमें कैंसर और हृदय रोग के मरीज भी शामिल हैं। साउथ चाइना मार्निग पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की औसत आयु 80.3 साल थी, जबकि मरने वालों में 90 प्रतिशत की उम्र 65 साल से अधिक रही है। इसके साथ ही, दिसंबर 2019 में मध्य चीनी शहर वुहान में पहली बार कोरोनो वायरस फैलने के बाद से चीन की आधिकारिक मौत का आंकड़ा बढ़कर 65,210 हो गया।

    चीन में कोरोना से मचा हाहाकार

    बता दें कि चीन अपनी सख्त शून्य कोविड नीति को छोड़ने के बाद से दैनिक कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है। चीन ने भी लगभग तीन साल के बाद 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है। चीन की ओर से जारी ताजा आकड़ों में देशभर के अस्पतालों और अंतिम संस्कार की रिपोर्ट को शामिल किया गया है। इससे पहले जेनेवा में डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के निदेशक माइकल रियान ने कहा था कि चीन में कोरोना से मौत के आंकड़ों को बहुत कम दिखाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Fact Check : राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से नहीं किया था इनकार, वायरल दावा राजनीतिक दुष्प्रचार